{"_id":"67a4e8f940800e66200db765","slug":"up-politics-bjp-win-milkipur-assembly-by-election-said-op-rajbhar-attacked-akhilesh-yadav-2025-02-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Politics : मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव BJP ही जीतेगी..., बोले ओपी राजभर; अखिलेश पर बोला हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Politics : मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव BJP ही जीतेगी..., बोले ओपी राजभर; अखिलेश पर बोला हमला
अमर उजाला नेटवर्क, जाैनपुर।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Thu, 06 Feb 2025 10:23 PM IST
सार
मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने महाकुंभ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। मृत सास और बहू के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसके बाद कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में हमारी पार्टी ही जीतेगी।
विज्ञापन
यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Milkipur By Election : यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर गुरुवार को क्षेत्र के उसराव पुरवा गांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने महाकुंभ में हुए हादसे में मृत सास रामपत्ति (70) व बहू रीता (35) वर्ष के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के जीत का दावा किया।
Trending Videos
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर दोपहर में उसराव गांव पहुंचे थे। उन्होंने महाकुंभ में मृत सास-बहू के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने जिलाधिकारी जौनपुर डॉ. दिनेश सिंह से फोन पर बात की और शासन द्वारा देय आर्थिक सहायता राशि के बारे में जानकारी लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम से बात करने के साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब-जब समाजवादी पार्टी प्रदेश में ज्यादा सीटें जीतती है, तो निर्वाचन आयोग व ईवीएम पर टिप्पणी नहीं करती।
कहा कि जैसे ही चुनाव में हार की हताशा दिखाई देने लगती है, तो ईवीएम पर टिप्पणी करने लगते हैं। परिणाम भाजपा के पक्ष में होंगे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और परिजन मौजूद रहे।