{"_id":"62e43ae786a1c5461679b2f3","slug":"54-school-teacher-sellery-stop-jhansi-news-jhs2257655134","type":"story","status":"publish","title_hn":"कार्य पूरा नहीं तो तनख्वाह नहीं: आधार सत्यापन न कराने पर बीएसए ने रोका 54 स्कूलों के शिक्षकों का वेतन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कार्य पूरा नहीं तो तनख्वाह नहीं: आधार सत्यापन न कराने पर बीएसए ने रोका 54 स्कूलों के शिक्षकों का वेतन
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: झांसी ब्यूरो
Updated Sat, 30 Jul 2022 01:24 AM IST
विज्ञापन
सार
आधार प्रमाणीकरण का कार्य शासन की विशेष प्राथमिकताओं में से एक है। जब तक कार्य पूर्ण नहीं होगा, तब तक शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध रहेगा।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Istock

Trending Videos
विस्तार
सरकारी योजनाओं का विद्यार्थियों को लाभ देने के लिए चल रहे आधार सत्यापन का काम नहीं कराने पर बीएसए ने 54 स्कूलों के शिक्षकों का वेतन रोका है। आधार प्रमाणीकरण कार्य की समीक्षा में मऊरानीपुर और बंगरा ब्लॉक की स्थिति सबसे खराब पाई गई है। इस पर नाराजगी जताते हुए बीएसए ने शिक्षकों को सख्त निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के 1452 स्कूलों में अध्ययनरत लगभग 1 लाख 68 हजार विद्यार्थियों के आधार कार्ड को प्रमाणित किया जा रहा है। ताकि ऑनलाइन बच्चों की पढ़ाई की स्थिति जांचने और योजनाओं का लाभ देने में आसानी रहे और हर बच्चे की यूनीक आईडी बनाई जा सके। इसके लिए शिक्षकों को नया प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का आधार कार्ड पंजीयन और पुराने विद्यार्थियों का आधार प्रमाणीकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में बीएसए नीलम यादव ने इसकी समीक्षा की, तो सामने आया कि मऊरानीपुर और बंगरा के 54 स्कूलों में काम शुरू ही नहीं हुआ है। जबकि लगभग 740 स्कूलों मेें 80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया है। वहीं 89 स्कूल 50 प्रतिशत पर ही सीमित रह गए हैं। गुरसराय और बामौर के स्कूलों में यह कार्य पूर्ण होने की कगार पर है। ऐसे में बीएसए ने 54 स्कूल के शिक्षकों और प्रधानाचार्यों का वेतन अवरुद्ध करने के निर्देश दे दिए हैं।
आधार प्रमाणीकरण में फिसड्डी रहे इन ब्लॉक के स्कूल
ब्लॉक स्कूलों की संख्या
बबीना 2
बड़ागांव 9
बंगरा 13
चिरगांव 1
झांसी नगर 4
मऊरानीपुर नगर 3
मऊरानीपुर 13
मोंठ 9
आधार प्रमाणीकरण का कार्य शासन की विशेष प्राथमिकताओं में से एक है। जब तक कार्य पूर्ण नहीं होगा, तब तक शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध रहेगा। - नीलम यादव, बीएसए