{"_id":"65c3c35285bf50299901f22b","slug":"70-mld-water-will-quench-thirst-in-summerjal-sansthan-reminds-jal-nigam-jhansi-news-c-360-1-jh11001-103530-2024-02-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi News: गर्मियों में 70 एमएलडी पानी बुझाएगा प्यास... जलसंस्थान ने जल निगम को करार दिलाया याद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi News: गर्मियों में 70 एमएलडी पानी बुझाएगा प्यास... जलसंस्थान ने जल निगम को करार दिलाया याद
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Updated Wed, 07 Feb 2024 11:22 PM IST
विज्ञापन

संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। महानगर में गर्मियों में होने वाले जल संकट से निपटने के लिए जलसंस्थान ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। शहर के लोगों की प्यास बुझाने के लिए जलसंस्थान के अफसरों ने जल निगम को 20 साल पुराना करार याद दिलाते हुए 70 एमएलडी (दस लाख लीटर प्रतिदिन) पानी मांगा है। जलसंस्थान ने कहा है कि अगर जल निगम पूरा पानी दे देगा, तो शहर में जल संकट नहीं होगा। जल निगम ने पत्र मिलने के बाद पर्याप्त पानी देने की बात कही है।
दरअसल, महानगर में लोगों के घर तक पानी की आपूर्ति जल निगम के बबीना फिल्टर प्लांट से की जाती है। जलसंस्थान शहर के अंदर विभिन्न इलाकों में पाइपलाइन के जरिये पानी घरों तक पहुंचाता है। 20 साल पहले जल निगम और जलसंस्थान के बीच करार हुआ था। इसके तहत तय किया गया था जल निगम प्रतिदिन जल संस्थान को 70 एमएलडी पानी उपलब्ध कराएगा। मगर यह करार दोनों विभागों के बीच तनातनी का कारण बन गया। महानगर में जब पेयजल संकट गहराता, तो जल निगम और जलसंस्थान के अफसर एक-दूसरे पर पानी की आपूर्ति को लेकर आरोप लगाते। जलसंस्थान के अफसर जल निगम से पूरा पानी न मिलने की बात कहते, तो जल निगम पेयजल संकट के लिए जलसंस्थान को जिम्मेदार ठहराते।
इसे लेकर पिछले साल तत्कालीन मंडलायुक्त अजय शंकर पांडेय ने दोनों विभागों के अफसरों को बिठाकर करार को लिखित रूप दिया और मीटर लगवाने के निर्देश दिए थे। अब जलसंस्थान ने गर्मियों में पेयजल संकट न हो, इसके लिए जल निगम के अफसरों को पत्र लिखकर करार एक बार फिर याद दिलाया है। जलसंस्थान के अफसरों का कहना है कि गर्मियों में कम पानी मिलने पर वह जरूरत के हिसाब से आपूर्ति नहीं कर पाते हैं। जब उन्हें पूरा 70 एमएलडी पानी मिलने लगेगा तो संकट नहीं होगा। वर्तमान में उन्हें 62 एमएलडी पानी ही मिल रहा है। जल निगम ने भी पर्याप्त पानी देने की बात कही है।
-- -- -- -- -- -- -
पूरा पानी देते हैं, रीडिंग भी विभाग को भेजते हैं: जल निगम
जल निगम के अफसरों का कहना है कि हमारी ओर से जल संस्थान को पूरा पानी दिया जाता है। इसकी रीडिंग भी जलसंस्थान को भेजी जाती है। अधिशासी अभियंता मुकेश पाल सिंह कहते हैं कि गर्मियों में भी जलसंस्थान को पूरा 70 एमएलडी पानी दिया जाएगा।
-- -- -- -- -- --
कहते हैं आंकड़े--
2.27 लाख मकान महानगर में
57 हजार घरों तक पानी पहुंचाता है जलसंस्थान
62 एमएलडी पानी की हो रही आपूर्ति
135 लीटर प्रति व्यक्ति पानी की जरूरत
-- -- -- -- --
वर्जन
जल निगम से पानी कम मिलता है। अगर गर्मियों में जल निगम पूरा 70 एमएलडी पानी दे देगा तो काफी राहत मिलेगी। इसके लिए जल निगम को अवगत कराया गया है। वहीं गर्मियों में अतिरिक्त पानी भी मांगा जाएगा। - संजीव कुमार, अधिशासी अभियंता, जलसंस्थान
विज्ञापन

Trending Videos
झांसी। महानगर में गर्मियों में होने वाले जल संकट से निपटने के लिए जलसंस्थान ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। शहर के लोगों की प्यास बुझाने के लिए जलसंस्थान के अफसरों ने जल निगम को 20 साल पुराना करार याद दिलाते हुए 70 एमएलडी (दस लाख लीटर प्रतिदिन) पानी मांगा है। जलसंस्थान ने कहा है कि अगर जल निगम पूरा पानी दे देगा, तो शहर में जल संकट नहीं होगा। जल निगम ने पत्र मिलने के बाद पर्याप्त पानी देने की बात कही है।
दरअसल, महानगर में लोगों के घर तक पानी की आपूर्ति जल निगम के बबीना फिल्टर प्लांट से की जाती है। जलसंस्थान शहर के अंदर विभिन्न इलाकों में पाइपलाइन के जरिये पानी घरों तक पहुंचाता है। 20 साल पहले जल निगम और जलसंस्थान के बीच करार हुआ था। इसके तहत तय किया गया था जल निगम प्रतिदिन जल संस्थान को 70 एमएलडी पानी उपलब्ध कराएगा। मगर यह करार दोनों विभागों के बीच तनातनी का कारण बन गया। महानगर में जब पेयजल संकट गहराता, तो जल निगम और जलसंस्थान के अफसर एक-दूसरे पर पानी की आपूर्ति को लेकर आरोप लगाते। जलसंस्थान के अफसर जल निगम से पूरा पानी न मिलने की बात कहते, तो जल निगम पेयजल संकट के लिए जलसंस्थान को जिम्मेदार ठहराते।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे लेकर पिछले साल तत्कालीन मंडलायुक्त अजय शंकर पांडेय ने दोनों विभागों के अफसरों को बिठाकर करार को लिखित रूप दिया और मीटर लगवाने के निर्देश दिए थे। अब जलसंस्थान ने गर्मियों में पेयजल संकट न हो, इसके लिए जल निगम के अफसरों को पत्र लिखकर करार एक बार फिर याद दिलाया है। जलसंस्थान के अफसरों का कहना है कि गर्मियों में कम पानी मिलने पर वह जरूरत के हिसाब से आपूर्ति नहीं कर पाते हैं। जब उन्हें पूरा 70 एमएलडी पानी मिलने लगेगा तो संकट नहीं होगा। वर्तमान में उन्हें 62 एमएलडी पानी ही मिल रहा है। जल निगम ने भी पर्याप्त पानी देने की बात कही है।
पूरा पानी देते हैं, रीडिंग भी विभाग को भेजते हैं: जल निगम
जल निगम के अफसरों का कहना है कि हमारी ओर से जल संस्थान को पूरा पानी दिया जाता है। इसकी रीडिंग भी जलसंस्थान को भेजी जाती है। अधिशासी अभियंता मुकेश पाल सिंह कहते हैं कि गर्मियों में भी जलसंस्थान को पूरा 70 एमएलडी पानी दिया जाएगा।
कहते हैं आंकड़े
2.27 लाख मकान महानगर में
57 हजार घरों तक पानी पहुंचाता है जलसंस्थान
62 एमएलडी पानी की हो रही आपूर्ति
135 लीटर प्रति व्यक्ति पानी की जरूरत
वर्जन
जल निगम से पानी कम मिलता है। अगर गर्मियों में जल निगम पूरा 70 एमएलडी पानी दे देगा तो काफी राहत मिलेगी। इसके लिए जल निगम को अवगत कराया गया है। वहीं गर्मियों में अतिरिक्त पानी भी मांगा जाएगा। - संजीव कुमार, अधिशासी अभियंता, जलसंस्थान