{"_id":"24-31257","slug":"Jhansi-31257-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोबाइल नंबर नहीं देने पर चेहरा जलाने की धमकी ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोबाइल नंबर नहीं देने पर चेहरा जलाने की धमकी
Jhansi
Updated Thu, 21 Mar 2013 05:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
झांसी। दबंगों ने मोबाइल नंबर न देने पर दो बहनों को तेजाब फेंककर चेहरा जलाने व भाई की हत्या की धमकी दी। इस धमकी से घबराई छात्राओं द्वारा की गई शिकायत पर सीओ क्राइम के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्राइम ब्रांच को निर्देश दिए गए हैं।
बड़ागांव गेट बाहर स्थित सत्यम कालोनी निवासी एक युवती बीकेडी कालेज में बीए प्रथम वर्ष और छोटी बहन ग्यारहवीं की छात्रा है। पिता के निधन के बाद उनकी मां किसी तरह परिवार का लालन-पालन कर रही है। पीड़ित बहनों का कहना है कि दो युवकों ने करीब एक माह से उनका जीना मुहाल कर दिया है। दोनों न सिर्फ छेड़छाड़ करते, बल्कि अश्लील फब्तियां भी कसते हैं। परिवार के हालात और लोक लाज की वजह से दोनों बहनें कड़वा घूंट पीती रहीं।
मंगलवार को तो दोनों दबंगों ने हद पार कर दी। बड़ी बहन के अनुसार कोचिंग जाते समय दबंगों ने उसे रास्ते में रोककर मोबाइल नंबर मांगा। जब उसने नंबर देने से इनकार किया तो उन्होंने दोनों बहनों के चेहरे तेजाब से झुलसाने की धमकी दी। तमंचा निकालकर धमकाया कि यदि मोबाइल नंबर देकर बातचीत नहीं की तो वह उसके छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर देंगे। घबराई छात्रा घर आई और मां को पूरे मामले से अवगत कराया, जिससे पूरा परिवार दहशत में आ गया। बुधवार दोपहर दोनों बहनें, अपने छोटे भाई व मां के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई। इस पर सीओ क्राइम ने कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने बड़ागांव गेट बाहर, नारायण बाग तिराहा पर रहने वाले ऋषिपाल सिंह पुत्र शेर सिंह व सोनू कुशवाहा के खिलाफ दफा 341,354ए, 354 व 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
बड़ागांव गेट बाहर स्थित सत्यम कालोनी निवासी एक युवती बीकेडी कालेज में बीए प्रथम वर्ष और छोटी बहन ग्यारहवीं की छात्रा है। पिता के निधन के बाद उनकी मां किसी तरह परिवार का लालन-पालन कर रही है। पीड़ित बहनों का कहना है कि दो युवकों ने करीब एक माह से उनका जीना मुहाल कर दिया है। दोनों न सिर्फ छेड़छाड़ करते, बल्कि अश्लील फब्तियां भी कसते हैं। परिवार के हालात और लोक लाज की वजह से दोनों बहनें कड़वा घूंट पीती रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को तो दोनों दबंगों ने हद पार कर दी। बड़ी बहन के अनुसार कोचिंग जाते समय दबंगों ने उसे रास्ते में रोककर मोबाइल नंबर मांगा। जब उसने नंबर देने से इनकार किया तो उन्होंने दोनों बहनों के चेहरे तेजाब से झुलसाने की धमकी दी। तमंचा निकालकर धमकाया कि यदि मोबाइल नंबर देकर बातचीत नहीं की तो वह उसके छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर देंगे। घबराई छात्रा घर आई और मां को पूरे मामले से अवगत कराया, जिससे पूरा परिवार दहशत में आ गया। बुधवार दोपहर दोनों बहनें, अपने छोटे भाई व मां के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई। इस पर सीओ क्राइम ने कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने बड़ागांव गेट बाहर, नारायण बाग तिराहा पर रहने वाले ऋषिपाल सिंह पुत्र शेर सिंह व सोनू कुशवाहा के खिलाफ दफा 341,354ए, 354 व 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।