{"_id":"691ffaf122239850af0ac953","slug":"jhansi-a-speeding-car-hit-a-young-man-walking-and-overturned-after-hitting-a-wall-killing-one-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: तेज रफ्तार कार टहल रहे युवकों को टक्कर मारती हुई दीवार से टकराकर पलटी, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: तेज रफ्तार कार टहल रहे युवकों को टक्कर मारती हुई दीवार से टकराकर पलटी, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Fri, 21 Nov 2025 11:09 AM IST
सार
खाना खाने के बाद मुन्ना और विकास टहलने के लिए फैक्टरी के बाहर चले गए। दोनों दोस्त कुछ समझ पाते कि तेज रफ्तार कार ने पहले विकास, फिर मुन्ना को जोरदार टक्कर मार दी।बताया गया कि चालक शराब के नशे में था।
विज्ञापन
हादसे में एक की मौत
विज्ञापन
विस्तार
भगवंतपुरा के पास तेज रफ्तार कार से टक्कर लगने पर युवक उछलकर बिजली पोल से टकरा गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं, दूसरा साथी दूर झाड़ियों में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद भाग रही कार बेकाबू होकर फैक्टरी की दीवार तोड़ती हुई पलट गई। राहगीरों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया है कि चालक शराब के नशे में था।
खाना खाने के बाद बाहर टहलते हुए हादसे का शिकार
सदर बाजार थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा स्थित एक फैक्टरी में बिहार के कटिहार जिले के गांव खिदिरपुर निवासी मुन्ना राय (28) पुत्र केकरू राय काम करता था। मृत युवक का साथी उत्तम कुमार दास ने बताया कि सात से आठ लोग फैक्टरी में काम करते हैं। इसके अंदर बने कमरों में रहते हैं। बुधवार को काम से लौटने के बाद देर रात सभी ने खाना खाया। इसके बाद मुन्ना और विकास कुमार दास टहलने के लिए फैक्टरी के बाहर चले गए। दोनों दोस्त कुछ समझ पाते कि तेज रफ्तार कार ने पहले विकास, फिर मुन्ना को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद विकास लगभग 30 फीट दूर झाड़ियों में जा गिरा। वहीं, मुन्ना पास में लगे बिजली के पोल से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, विकास की हालत गंभीर बनी हुई है।
कार चालक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
उत्तम ने बताया कि दोनों को टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित हो गई और फैक्टरी की दीवार से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मुन्ना राय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मेडिकल कॉलेज में भर्ती विकास की हालत गंभीर बनी हुई है।
मामला दर्ज
मुन्ना राय की मौत की सूचना पर पत्नी अंभा देवी परिजनों संग झांसी पहुंच गई। उसने रोते-बिलखते हुए बताया कि दो माह पहले ही उसके पति झांसी काम करने आए थे। बुधवार शाम को उनसे बात हुई थी। वे जल्दी घर आने वाले थे। मुन्ना के 2 बेटे रोहन (3 साल) और सोहन (11 माह) हैं। थानाध्यक्ष सदर बाजार योगेंद्र कुमार ने बताया कि भगवंतपुरा के पास हादसा हुआ है। मुन्ना राय अपने दोस्त विकास के साथ खाना खाकर टहलने निकला था। उसी दौरान हादसा हो गया। मुन्ना राय के परिजनों की तहरीर पर कार चालक पवन यादव निवासी भगवंतपुरा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
Trending Videos
खाना खाने के बाद बाहर टहलते हुए हादसे का शिकार
सदर बाजार थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा स्थित एक फैक्टरी में बिहार के कटिहार जिले के गांव खिदिरपुर निवासी मुन्ना राय (28) पुत्र केकरू राय काम करता था। मृत युवक का साथी उत्तम कुमार दास ने बताया कि सात से आठ लोग फैक्टरी में काम करते हैं। इसके अंदर बने कमरों में रहते हैं। बुधवार को काम से लौटने के बाद देर रात सभी ने खाना खाया। इसके बाद मुन्ना और विकास कुमार दास टहलने के लिए फैक्टरी के बाहर चले गए। दोनों दोस्त कुछ समझ पाते कि तेज रफ्तार कार ने पहले विकास, फिर मुन्ना को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद विकास लगभग 30 फीट दूर झाड़ियों में जा गिरा। वहीं, मुन्ना पास में लगे बिजली के पोल से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, विकास की हालत गंभीर बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार चालक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
उत्तम ने बताया कि दोनों को टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित हो गई और फैक्टरी की दीवार से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मुन्ना राय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मेडिकल कॉलेज में भर्ती विकास की हालत गंभीर बनी हुई है।
मामला दर्ज
मुन्ना राय की मौत की सूचना पर पत्नी अंभा देवी परिजनों संग झांसी पहुंच गई। उसने रोते-बिलखते हुए बताया कि दो माह पहले ही उसके पति झांसी काम करने आए थे। बुधवार शाम को उनसे बात हुई थी। वे जल्दी घर आने वाले थे। मुन्ना के 2 बेटे रोहन (3 साल) और सोहन (11 माह) हैं। थानाध्यक्ष सदर बाजार योगेंद्र कुमार ने बताया कि भगवंतपुरा के पास हादसा हुआ है। मुन्ना राय अपने दोस्त विकास के साथ खाना खाकर टहलने निकला था। उसी दौरान हादसा हो गया। मुन्ना राय के परिजनों की तहरीर पर कार चालक पवन यादव निवासी भगवंतपुरा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।