सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Jhansi: SIR...70% voters are able to fill only one part of the counting form, voters are confused

Jhansi: एसआईआर...गणना प्रपत्र का एक ही भाग भर पा रहे 70 फीसदी मतदाता, असमंजस में हैं वोटर

संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी Published by: दीपक महाजन Updated Fri, 21 Nov 2025 08:38 AM IST
सार

एसआईआर (विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) अभियान में 70 फीसदी मतदाता गणना प्रपत्र के तीन में से एक ही भाग को भर पा रहे हैं। मतदाताओं को समझ में नहीं आ रहा है कि क्या जानकारी दें। वहीं, बीएलओ भी उनकी इस दुविधा को दूर नहीं कर पा रहे हैं।

विज्ञापन
Jhansi: SIR...70% voters are able to fill only one part of the counting form, voters are confused
एसआईआर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एसआईआर (विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) अभियान में 70 फीसदी मतदाता गणना प्रपत्र के तीन में से एक ही भाग को भर पा रहे हैं। मतदाताओं को समझ में नहीं आ रहा है कि क्या जानकारी दें। वहीं, बीएलओ भी उनकी इस दुविधा को दूर नहीं कर पा रहे हैं। वर्ष 2003 की मतदाता सूची कुछ लोगों को नहीं मिल पा रही है। वहीं, लोगों को भाग संख्या और पोलिंग बूथ की जानकारी न होने से परेशान हैं। घर-घर पहुंच रहे बीएलओ भी कह रहे हैं कि जितना भर सकते हैं, भर दें। बाद में देख लेंगे।
Trending Videos


एसआईआर अभियान के तहत जब से घर-घर फार्म पहुंचना शुरू हुआ है, मतदाता असमंजस में हैं। उनका कहना है कि उन्होंने पिछले चुनाव में मतदान किया था और लगातार मतदान करते आ रहे हैं तो फिर प्रपत्र में इतनी ज्यादा जानकारी देने के लिए क्यों कहा जा रहा है। लोगों को संदेह है कि प्रपत्र का सिर्फ एक भाग भरने से कहीं उनका नाम सूची से कट न जाए। इतना हीं नहीं, कुछ लोगों तो बीएलओ से ही साल 2003 की मतदाता सूची मांग रहे हैं लेकिन बीएलओ का कहना है कि सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन



ऑनलाइन भी भर सकते हैं फॉर्म
वहीं, एडीएम प्रशासन और उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ला कहते हैं कि मतदाताओं को घबराने की जरूरत नहीं है। वे प्रपत्र में जितनी जानकारी भर सकते हैं, उसे भरकर बीएलओ को सौंप दें। 90 फीसदी से अधिक गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। इसमें करीब 20 फीसदी प्रपत्र जमा भी हो चुके हैं। अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 को आधार बनाया गया है। मतदाता निर्वाचन आयोग के voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से गणना प्रपत्र ऑनलाइन भी भर सकते हैं।

एक से अधिक गणना प्रपत्र भरने पर होगी जेल
कुछ मतदाता ऐसे होंगे, जिनका नाम किसी अन्य प्रदेश व जिले की मतदाता सूची में हो सकता है। उनके पास गणना फार्म पहुंच रहे होंगे। एसआईआर अभियान में ऐसे मतदाता एक से अधिक जगह पर गणना फार्म भरते हैं तो उन्हें एक साल की जेल होगी।

जिले में यह है स्थिति
कुल मतदाता- 1577337
कुल बीएलओ- 1601
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed