{"_id":"61731e9b06c8aa46ce00a014","slug":"animal-collided-with-up-sampark-kranti-damage-to-engine-and-four-coaches-jhansi-news-jhs20723215","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी संपर्क क्रांति से टकराया जानवर, इंजन व चार कोचों को पहुंचा नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी संपर्क क्रांति से टकराया जानवर, इंजन व चार कोचों को पहुंचा नुकसान
विज्ञापन

झांसी। निजामुद्दीन से मानिकपुर जाने वाली यूपी संपर्क क्रांति स्पेशल ट्रेन से बृहस्पतिवार की रात संदलपुर व आंतरी स्टेशन के बीच जानवर टकरा गया। मांस के टुकड़ों ने इंजन का एंगल कॉक व चार कोचों के प्रेशर पाइपों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना के कारण पौन घंटे ट्रेन मौके पर खड़ी रही। इससे पीछे आ रही छह दूसरी ट्रेनें लेट हो गईं। वहीं, ट्रेन के झांसी आने पर इंजन को बदला गया। इससे ट्रेन एक घंटे और लेट हो गई।
बृहस्पतिवार की रात 12.10 बजे 02448 निजामुद्दीन मानिकपुर खजुराहो यूपी संपर्क क्रांति स्पेशल ट्रेन ग्वालियर से झांसी तरफ बढ़ रही थी। तभी संदलपुर व आंतरी स्टेशन के बीच किलोमीटर नंबर 1205/1 पर ट्रेन के इंजन से जानवर टकराया गया। मांस के टुकड़े इंजन के बाद नीचे- नीचे दूसरे कोचों से टकराते चले गए। इससे इंजन का एंगल कॉक, डी वन, एस वन, एस टू व एस थ्री कोच के प्रेशर पाइप क्षतिग्रस्त हो गए। चालक ने ट्रेन को मौके पर रोककर जांच की। साथ ही जानकारी आंतरी स्टेशन मास्टर व झांसी कंट्रोल को दी गई। थोड़ी बहुत मरम्मत के बाद ट्रेन को धीमी गति से आगे बढ़ाया गया। आंतरी स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन को रोककर अन्य कमियों को दूर किया गया। बाद में ट्रेन को 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झांसी तक लाया गया। यह ट्रेन झांसी रात 2.05 बजे की जगह 3.43 बजे आ सकी। झांसी में ट्रेन के इंजन को बदला गया। इससे ट्रेन एक घंटे और लेट हो गई।
वहीं, उक्त घटना के कारण 02626 केरला सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 50 मिनट, 02156 निजामुद्दीन हबीबगंज स्पेशल एक्सप्रेस 40 मिनट, 01842 कुरुक्षेत्र खजुराहो स्पेशल एक्सप्रेस 35 मिनट, 06528 नई दिल्ली बंगलूरू स्पेशल एक्सप्रेस 20 मिनट, 02622 तमिलनाडु सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 20 मिनट, 02920 मालवा स्पेशल एक्सप्रेस 10 मिनट लेट हो गई।
विज्ञापन

Trending Videos
बृहस्पतिवार की रात 12.10 बजे 02448 निजामुद्दीन मानिकपुर खजुराहो यूपी संपर्क क्रांति स्पेशल ट्रेन ग्वालियर से झांसी तरफ बढ़ रही थी। तभी संदलपुर व आंतरी स्टेशन के बीच किलोमीटर नंबर 1205/1 पर ट्रेन के इंजन से जानवर टकराया गया। मांस के टुकड़े इंजन के बाद नीचे- नीचे दूसरे कोचों से टकराते चले गए। इससे इंजन का एंगल कॉक, डी वन, एस वन, एस टू व एस थ्री कोच के प्रेशर पाइप क्षतिग्रस्त हो गए। चालक ने ट्रेन को मौके पर रोककर जांच की। साथ ही जानकारी आंतरी स्टेशन मास्टर व झांसी कंट्रोल को दी गई। थोड़ी बहुत मरम्मत के बाद ट्रेन को धीमी गति से आगे बढ़ाया गया। आंतरी स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन को रोककर अन्य कमियों को दूर किया गया। बाद में ट्रेन को 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झांसी तक लाया गया। यह ट्रेन झांसी रात 2.05 बजे की जगह 3.43 बजे आ सकी। झांसी में ट्रेन के इंजन को बदला गया। इससे ट्रेन एक घंटे और लेट हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, उक्त घटना के कारण 02626 केरला सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 50 मिनट, 02156 निजामुद्दीन हबीबगंज स्पेशल एक्सप्रेस 40 मिनट, 01842 कुरुक्षेत्र खजुराहो स्पेशल एक्सप्रेस 35 मिनट, 06528 नई दिल्ली बंगलूरू स्पेशल एक्सप्रेस 20 मिनट, 02622 तमिलनाडु सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 20 मिनट, 02920 मालवा स्पेशल एक्सप्रेस 10 मिनट लेट हो गई।