{"_id":"62c15d2c7f47160aac64f59f","slug":"farmer-committs-suicide-after-getting-irritated-from-bribe-system","type":"story","status":"publish","title_hn":"झांसी: घूसखोरी के तंत्र से परेशान हुए किसान ने फांसी लगाकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झांसी: घूसखोरी के तंत्र से परेशान हुए किसान ने फांसी लगाकर दी जान
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: प्राची प्रियम
Updated Sun, 03 Jul 2022 02:41 PM IST
विज्ञापन
सार
मृतक के बेटे जियालाल ने आरोप लगाया कि उसके पिता रघुवीर अपने खेत की हदबंदी के लिए लगातार तहसील के चक्कर काट रहा थे। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में भी गए थे। हदबंदी के लिए लेखपाल और राजस्व निरीक्षक रिश्वत मांग रहे थे, जबकि उनके पास रिश्वत देने को पैसे नहीं थे।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
झांसी के पूंछ थाना इलाके के फतेहपुर स्टेट निवासी रघुवीर (68) नामक एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के बेटे जियालाल ने आरोप लगाया कि उसके पिता रघुवीर अपने खेत की हदबंदी के लिए लगातार तहसील के चक्कर काट रहा थे। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में भी गए थे।
हदबंदी के लिए लेखपाल और राजस्व निरीक्षक रिश्वत मांग रहे थे, जबकि उनके पास रिश्वत देने को पैसे नहीं थे। आरोप है कि शनिवार को भी राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने पैसों की मांग की थी। मना करने पर उन दोनों ने किसान से कहा था कि जाओ मर जाओ।
इसके बाद रघुवीर ने खेत पर पेड़ के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने आत्महत्या के लिए लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को जिम्मेदार ठहराया है।
विज्ञापन

Trending Videos
हदबंदी के लिए लेखपाल और राजस्व निरीक्षक रिश्वत मांग रहे थे, जबकि उनके पास रिश्वत देने को पैसे नहीं थे। आरोप है कि शनिवार को भी राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने पैसों की मांग की थी। मना करने पर उन दोनों ने किसान से कहा था कि जाओ मर जाओ।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद रघुवीर ने खेत पर पेड़ के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने आत्महत्या के लिए लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को जिम्मेदार ठहराया है।