{"_id":"694a5606b2311ef089041140","slug":"jhansi-a-jackal-suddenly-attacked-a-farmer-amidst-fog-the-struggle-lasted-for-half-an-hour-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: कोहरे के बीच सियार ने किसान पर बोला अचानक हमला, आधा घंटा तक संघर्ष के बाद पाया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: कोहरे के बीच सियार ने किसान पर बोला अचानक हमला, आधा घंटा तक संघर्ष के बाद पाया काबू
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Tue, 23 Dec 2025 02:12 PM IST
सार
सुबह घने कोहरे के बीच अचानक एक किसान पर सियार ने हमला बोल दिया। अपना बचाव करते हुए किसान ने करीब आधा घंटा तक संघर्ष किया। जिसमें किसान बुरी तरह जख्मी हो गया, सियार की भी मौके पर मौत हो गई।
विज्ञापन
सियार
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
थाना पूंछ इलाके में मंगलवार सुबह घने कोहरे के बीच अचानक एक किसान पर सियार ने हमला बोल दिया। अपना बचाव करते हुए किसान ने करीब आधा घंटा तक संघर्ष किया। जिसमें किसान बुरी तरह जख्मी हो गया, सियार की भी मौके पर मौत हो गई। शोर-शराबा सुन मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसान को अस्पताल में भर्ती कराया है।
बचाव में किसान के हाथ हुए जख्मी
ग्राम पूंछ निवासी 50 वर्षीय पीड़ित किसान मोतीलाल ने बताया कि वह सुबह करीब 6:30 बजे घर के बाहर रेलवे लाइन के पास गया हुआ था। तभी अचानक उस पर एक सियार ने हमला बोल दिया। कोहरे की वजह से तुरंत उसे मदद नहीं मिल सकी। मोतीलाल अकेला ही सियार से संघर्ष करता रहा और इस दौरान सियार की मौत हो गई। वहीं, किसान के दोनों हाथ भी बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पूंछ वेद प्रकाश पांडे किसान का हालचाल लेने उसके घर पहुंचे। घायल किसान को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया और आवश्यक टीके लगाए।
ग्रामीणों ने की तारबंदी लगाने की मांग
किसान की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में सियार, लोमड़ी और जंगली जानवरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आसपास घने जंगल होने के बावजूद वन विभाग की ओर से अब तक तारबंदी नहीं की गई है। जंगली जानवर अक्सर खेतों में घुसकर फसलें नष्ट कर देते हैं और कई बार महिलाओं व बच्चों पर भी हमला कर चुके हैं। इससे किसान और मजदूर खेतों पर जाने से डरने लगे हैं।
Trending Videos
बचाव में किसान के हाथ हुए जख्मी
ग्राम पूंछ निवासी 50 वर्षीय पीड़ित किसान मोतीलाल ने बताया कि वह सुबह करीब 6:30 बजे घर के बाहर रेलवे लाइन के पास गया हुआ था। तभी अचानक उस पर एक सियार ने हमला बोल दिया। कोहरे की वजह से तुरंत उसे मदद नहीं मिल सकी। मोतीलाल अकेला ही सियार से संघर्ष करता रहा और इस दौरान सियार की मौत हो गई। वहीं, किसान के दोनों हाथ भी बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पूंछ वेद प्रकाश पांडे किसान का हालचाल लेने उसके घर पहुंचे। घायल किसान को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया और आवश्यक टीके लगाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने की तारबंदी लगाने की मांग
किसान की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में सियार, लोमड़ी और जंगली जानवरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आसपास घने जंगल होने के बावजूद वन विभाग की ओर से अब तक तारबंदी नहीं की गई है। जंगली जानवर अक्सर खेतों में घुसकर फसलें नष्ट कर देते हैं और कई बार महिलाओं व बच्चों पर भी हमला कर चुके हैं। इससे किसान और मजदूर खेतों पर जाने से डरने लगे हैं।
