सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Jhansi: Drain choked, dirty water enters houses

Jhansi: नगर निगम वार्ड 47 का हाल...चोक पड़ा नाला, घरों में घुस जाता है गंदा पानी, नाले पर नहीं है ड्रेन कवर

अमर उजाला नेटवर्क, झांसी Published by: दीपक महाजन Updated Tue, 23 Dec 2025 01:44 PM IST
सार

सबसे बड़ी समस्या तलैया मोहल्ले पर नाले पर हुए अतिक्रमण ने पैदा कर रखी है। इस कारण नाला आगे जाकर नाली में तब्दील हो गया है। नाले की ठीक से सफाई भी नहीं होती है।
 

विज्ञापन
Jhansi: Drain choked, dirty water enters houses
झरना गेट के पास उखड़ी पड़ी सड़क - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वार्ड 47 तलैया में नाला चोक होने से बारिश के दौरान इलाके में जलभराव हो जाता है। घरों तक में गंदा पानी भर जाने से लोगों को काफी नुकसान होता है। इसके अलावा, झरना गेट के पास ड्रेन कवर न होने से अक्सर पशु गिर जाते हैं। यहां पुलिया भी क्षतिग्रस्त है।
Trending Videos


इस वार्ड की आबादी करीब 14 हजार है। यहां तलैया, बेरीकुआं, हाथी खाना, फूटा चौपड़ा समेत कई मोहल्ले हैं। वार्ड में सैंयर गेट की ओर जाने वाली सड़क की साइड पटरी टूटी हैं। सबसे बड़ी समस्या तलैया मोहल्ले पर नाले पर हुए अतिक्रमण ने पैदा कर रखी है। इस कारण नाला आगे जाकर नाली में तब्दील हो गया है। नाले की ठीक से सफाई भी नहीं होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सफाई व्यवस्था हुई प्रभावित
वार्ड में झरना गेट के पास घर के ऊपर से खतरनाक विद्युत लाइन गुजरी हुई है। खंभा को टेढ़ा कर दिया है। ऐसे में कभी भी हादसा होने का खतरा बना है। पार्षद का कहना है कि वार्ड में सैंयर गेट समेत कुछ और जगहों पर ऐसी लाइन गुजरी है। कई बाद विद्युत विभाग से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वार्ड में पहले 28 कर्मचारी तैनात थे, अब सफाई कर्मियों की संख्या घटकर 16 रह गई है। इस कारण सफाई व्यवस्था भी प्रभावित है।


पार्षद बोलीं- यह विकास कार्य हुए
दो किलोमीटर की सड़कें बनीं
100 से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें लगीं
प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प हुआ
मिनर्वा चौराहे का सुंदरीकरण कराया

 

Jhansi: Drain choked, dirty water enters houses
गंदगी से पटा नाला - फोटो : संवाद
यह बोले क्षेत्रवासी
बारिश के दौरान तलैया मोहल्ले में घरों के अंदर तक पानी भर जाता है। नाला गंदगी से बजबजा रहा है। इसकी सफाई तक नगर निगम नहीं करवाता है। - ममता साहू।
तलैया मोहल्ले में नालियों की नियमित सफाई नहीं होती है। नालियां क्षतिग्रस्त भी हैं। इस कारण गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। ड्रेन कवर टूटे हैं। - वीरेंद्र साहू।
झरना गेट शनिदेव मंदिर के पास घर के ऊपर खंभा टेढ़ा करके विद्युत लाइन गुजरी है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। विद्युत विभाग इसे हटा नहीं रहा। - श्याम तिवारी
झरना गेट के पास से गुजरा नाला कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। इसमें आए दिन पशु गिरते हैं। पुलिया भी क्षतिग्रस्त है, जिसे सुधारा नहीं जा रहा है। - प्रीतम कुमार

यह बोले जन प्रतिनिधि
वार्ड 47 में लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। बजट प्राप्त होने के बाद पार्षद और जनता की ओर से आए प्रस्तावों पर भी काम करवाया जाएगा। - राहुल कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त

वार्ड में सफाई कर्मचारियों की संख्या पर्याप्त नहीं है। इनकी तैनाती की मांग की गई है। इसके अलावा तलैया मोहल्ले के नाले की ठीक से सफाई करवाने के लिए भी अधिकारियों से वार्ता हुई है। ढाई साल में वार्ड में काफी विकास कार्य भी करवाए गए हैं। - प्रियंका साहू, पार्षद, वार्ड-47
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed