{"_id":"691be940a8ca72119e09c5fc","slug":"jhansi-a-kanpur-girl-honey-trapped-a-young-man-and-extorted-lakhs-of-rupees-from-him-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: युवक को हनी ट्रैप में फंसाकर कानपुर की युवती ने ऐंठ लिए लाखों रुपये, पांच पर मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: युवक को हनी ट्रैप में फंसाकर कानपुर की युवती ने ऐंठ लिए लाखों रुपये, पांच पर मामला दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Tue, 18 Nov 2025 09:06 AM IST
सार
युवती प्रेमजाल में कई लोगों को फंसाकर पैसा वसूल चुकी है। दुष्कर्म के आरोप में प्राथमिकी भी दर्ज करा चुकी है। मसाज सेंटर में काम करते हुए वह हनी ट्रैप के जरिये लोगों को फंसाती है।
विज्ञापन
हनी ट्रैप
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
हनी ट्रैप में युवक को फंसाकर लाखों रुपये वसूलने के आरोप में कानपुर कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले बर्रा निवासी कौशिकी ठाकुर समेत उसके परिजनों के खिलाफ नवाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
प्रेमजाल में फंसाकर ली आपत्तिजनक तस्वीर
मूल रूप से चिरगांव के पहाड़ी चुंगी नाका रोड निवासी सावित्री ने पुलिस को बताया कि उसके पति अनिल शिवहरे से कुछ साल पहले कौशिकी ठाकुर की दोस्ती हुई। कौशिकी ने पति को प्रेमजाल में फंसाकर कई लाख रुपये ऐंठ लिए। अनिल के साथ आपत्तिजनक तस्वीर एवं वीडियो बना लिया। कौशिकी की मांग से परेशान होकर अनिल ने यह बात उसे बताई। उसने भी कौशिकी को समझाने की कोशिश की लेकिन, वह राजी नहीं हुई।
पैसा न देने पर केस लगाने की धमकी
पीड़ित की पत्नी ने बताया कि युवती पति को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देती रही। 5 सितंबर को कौशिकी ने उसके पति को सिद्धेश्वर मंदिर में बुलाया। यहां उसने पांच लाख की मांग करते हुए पैसा न मिलने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पैसा न मिलने पर अपनी सहेली के घर जाकर कौशिकी ने जहर निगल लिया। उसने अश्लील वीडियो भी वायरल कर दिया। सावित्री का आरोप है कि कौशिकी प्रेमजाल में कई लोगों को फंसाकर पैसा वसूल चुकी है। दुष्कर्म के आरोप में प्राथमिकी भी दर्ज करा चुकी है। मसाज सेंटर में काम करते हुए वह हनी ट्रैप के जरिये लोगों को फंसाती है।
कोर्ट के आदेश पर मुकदमा
बताया गया कि युवती के इस काम में उसकी बहन रेखा, खुशी, भाई कपिल एवं मां अर्चना मदद करती हैं। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर सभी पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Trending Videos
प्रेमजाल में फंसाकर ली आपत्तिजनक तस्वीर
मूल रूप से चिरगांव के पहाड़ी चुंगी नाका रोड निवासी सावित्री ने पुलिस को बताया कि उसके पति अनिल शिवहरे से कुछ साल पहले कौशिकी ठाकुर की दोस्ती हुई। कौशिकी ने पति को प्रेमजाल में फंसाकर कई लाख रुपये ऐंठ लिए। अनिल के साथ आपत्तिजनक तस्वीर एवं वीडियो बना लिया। कौशिकी की मांग से परेशान होकर अनिल ने यह बात उसे बताई। उसने भी कौशिकी को समझाने की कोशिश की लेकिन, वह राजी नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पैसा न देने पर केस लगाने की धमकी
पीड़ित की पत्नी ने बताया कि युवती पति को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देती रही। 5 सितंबर को कौशिकी ने उसके पति को सिद्धेश्वर मंदिर में बुलाया। यहां उसने पांच लाख की मांग करते हुए पैसा न मिलने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पैसा न मिलने पर अपनी सहेली के घर जाकर कौशिकी ने जहर निगल लिया। उसने अश्लील वीडियो भी वायरल कर दिया। सावित्री का आरोप है कि कौशिकी प्रेमजाल में कई लोगों को फंसाकर पैसा वसूल चुकी है। दुष्कर्म के आरोप में प्राथमिकी भी दर्ज करा चुकी है। मसाज सेंटर में काम करते हुए वह हनी ट्रैप के जरिये लोगों को फंसाती है।
कोर्ट के आदेश पर मुकदमा
बताया गया कि युवती के इस काम में उसकी बहन रेखा, खुशी, भाई कपिल एवं मां अर्चना मदद करती हैं। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर सभी पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।