{"_id":"694a71d9efcad9cfac031726","slug":"jhansi-a-young-man-standing-outside-his-house-was-stabbed-to-death-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: घर के बाहर खड़े युवक की चाकू घोंपकर हत्या, हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस, चार बहनों में था इकलौता भाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: घर के बाहर खड़े युवक की चाकू घोंपकर हत्या, हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस, चार बहनों में था इकलौता भाई
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Tue, 23 Dec 2025 04:14 PM IST
सार
घर के बाहर खड़े एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा कि मृतक चार बहनों में इकलौता भाई था।
विज्ञापन
हत्या (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
थाना कोतवाली इलाके के सत्यम कॉलोनी एक व्यक्ति में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि सत्यम कॉलोनी निवासी उमेश साहू घर के बाहर खड़ा था इसी दौरान उस पर चाकू से हमला कर दिया गया। घटना दोपहर करीब 12:30 की बताई जा रही है। मृतक की बहन शशि साहू ने बताया कि वह बिजौली में रहती हैं मां का फोन आया कि भाई को किसी ने चाकू मार दिया। मौके पर पहुंची बहन ने घायल भाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां पर डॉक्टर ने उमेश को मृत घोषित कर दिया।
चार बहनों में था इकलौता भाई
मृतक की बहन ने बताया कि चार बहनों में उमेश उनका इकलौता भाई था। उमेश की शादी हो चुकी थी। इस मामले में एसपी सिटी प्रीति सिंह का कहना है कोतवाली क्षेत्र के सत्यम कॉलोनी में शनि नाम के व्यक्ति ने घर के बाहर उमेश साहू में चाकू मार कर हमला कर दिया है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल पहुंचाया, अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि सत्यम कॉलोनी निवासी उमेश साहू घर के बाहर खड़ा था इसी दौरान उस पर चाकू से हमला कर दिया गया। घटना दोपहर करीब 12:30 की बताई जा रही है। मृतक की बहन शशि साहू ने बताया कि वह बिजौली में रहती हैं मां का फोन आया कि भाई को किसी ने चाकू मार दिया। मौके पर पहुंची बहन ने घायल भाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां पर डॉक्टर ने उमेश को मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चार बहनों में था इकलौता भाई
मृतक की बहन ने बताया कि चार बहनों में उमेश उनका इकलौता भाई था। उमेश की शादी हो चुकी थी। इस मामले में एसपी सिटी प्रीति सिंह का कहना है कोतवाली क्षेत्र के सत्यम कॉलोनी में शनि नाम के व्यक्ति ने घर के बाहर उमेश साहू में चाकू मार कर हमला कर दिया है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल पहुंचाया, अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
