{"_id":"690d72f1f4b3552d68035db2","slug":"jhansi-assistant-engineer-charged-for-high-bills-investigation-reveals-irregularities-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"झांसी: बिल ज्यादा आने पर सहायक अभियंता के खिलाफ चार्जशीट, स्मार्ट मीटर लगने के बाद जांच में पाई गई गड़बड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झांसी: बिल ज्यादा आने पर सहायक अभियंता के खिलाफ चार्जशीट, स्मार्ट मीटर लगने के बाद जांच में पाई गई गड़बड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Fri, 07 Nov 2025 09:48 AM IST
सार
जनपद में जयपुर की जीनस पावर इंफ्राटेक प्रा.लि. की ओर से स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। इन मीटरों के लगने के बाद उपभोक्ताओं की ओर से बढ़कर बिल आने की शिकायतें की जा रही हैं।
विज्ञापन
स्मार्ट मीटर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
स्मार्ट मीटर लगने के बाद बढ़कर आए बिजली के बिल मामले में सहायक अभियंता मीटर को चार्जशीट दी गई है। अधीक्षण अभियंता ने मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई की संस्तुति की है।
जनपद में जयपुर की जीनस पावर इंफ्राटेक प्रा.लि. की ओर से स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। इन मीटरों के लगने के बाद उपभोक्ताओं की ओर से बढ़कर बिल आने की शिकायतें की जा रही हैं। इस मामले की संवाद न्यूज एजेंसी ने 5 अगस्त को पड़ताल की और 6 अगस्त के अंक में ''झटका : स्मार्ट मीटर लगाते ही आया 42.60 लाख का बिजली बिल '' शीर्षक से खबर प्रकाशित की। इसके बाद मुख्य अभियंता ने कमेटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता परीक्षण खंड की ओर से जांच की गई। उन्होंने इसकी रिपोर्ट अधीक्षण अभियंता ग्रामीण के समक्ष प्रस्तुत की।
रिपोर्ट में उन्होंने सहायक अभियंता को आरोपित किया है। साथ ही कार्रवाई की संस्तुति कर मुख्य अभियंता को पत्र लिखा है।
Trending Videos
जनपद में जयपुर की जीनस पावर इंफ्राटेक प्रा.लि. की ओर से स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। इन मीटरों के लगने के बाद उपभोक्ताओं की ओर से बढ़कर बिल आने की शिकायतें की जा रही हैं। इस मामले की संवाद न्यूज एजेंसी ने 5 अगस्त को पड़ताल की और 6 अगस्त के अंक में ''झटका : स्मार्ट मीटर लगाते ही आया 42.60 लाख का बिजली बिल '' शीर्षक से खबर प्रकाशित की। इसके बाद मुख्य अभियंता ने कमेटी गठित कर जांच के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता परीक्षण खंड की ओर से जांच की गई। उन्होंने इसकी रिपोर्ट अधीक्षण अभियंता ग्रामीण के समक्ष प्रस्तुत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिपोर्ट में उन्होंने सहायक अभियंता को आरोपित किया है। साथ ही कार्रवाई की संस्तुति कर मुख्य अभियंता को पत्र लिखा है।