{"_id":"689da87b744132bb510ba334","slug":"jhansi-big-relief-for-private-car-owners-200-trips-for-rs-3000-2025-08-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: हाईवे पर आज से सस्ता होगा सफर, 3 हजार में 200 ट्रिप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: हाईवे पर आज से सस्ता होगा सफर, 3 हजार में 200 ट्रिप
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Thu, 14 Aug 2025 02:48 PM IST
विज्ञापन
सार
एनएचएआई रात 12 बजे से वार्षिक फास्टैग पास की सुविधा लागू करने जा रहा है। ऐसे में जहां जिले के पांच टोल से गुजरने वाले करीब 20 हजार वाहनों को इसका लाभ मिलेगा, तो वहीं उन्हें सालभर टोल चुकाने से मुक्ति मिलेगी।

टोल प्लाजा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सरकार ने निजी वाहन स्वामी को बहुत बड़ी राहत दी है। हाईवे पर आज 14 अगस्त से सफर सस्ता हो जाएगा। रात 12 बजे से वार्षिक फास्टैग पास की सुविधा लागू जाएगी, 3 हजार रुपये में 200 ट्रिप कर सकेंगे।

Trending Videos
झांसी से होकर निकले कानपुर व ललितपुर हाइवे व्यस्तम हाइवे में से एक हैं। दोनों तरफ पांच विघा महर्रा, बबीना, एटा, सेमरी, आटा टोल प्लाजा एनएचएआई (नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा बनाए गए हैं। महानगर में व्यापार, रोजगार के साथ ही नौकरीपेशा लोगों का आवागमन होता है। इन टोल प्लाजा पर प्राइवेट वाहन स्वामियों को अभी 125 से 200 रुपये तक टोल चुकाना पड़ता है। लेकिन अब इस पास से लोगों को काफी राहत मिलेगी। परिवहन विभाग के अनुसार जिले में 60 हजार से अधिक निजी कार पंजीकृत हैंं। अभी हर बार टोल फास्टैग से भुगतान करना पड़ता था, जिसमें कई बार तकनीकि खराबी, रिचार्ज न होने या कटौती में गउ़बड़ी के कारण वाहन चालकों को परेशानी होती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
झांसी-ललितपुर टोल प्लाजा के परियोजना प्रमुख प्रदीप चौधरी के अनुसार विघाखेत व बबीना टोल से रोजाना 5 हजार से अधिक निजी कार गुजरती है। उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा। इसी तरह एट व सेमरी टोल प्लाजा से करीब 8 हजार और अटा अलावा एट व सेमरी पर गुजरने व आटा से 7 हजार वाहनों का आवागमन है। ऐसे में करीब 20 हजार जिले के वाहनों को इसका लाभ प्राप्त होगा।
केवल निजी कारों के लिए रहेगी सुविधा
यह सुविधा सिर्फ प्राइवेट कार, जीप और वैन जैसी नॉन-कमर्शियल गाड़ियों के लिए है. यह एनुअल पास सिर्फ उसी गाड़ी के लिए वैध रहेगा जिस पर यह एक्टिवेट हुआ है। यह योजना किसी भी तरह से कॉमर्शियल वाहनों पर लागू नहीं होगी।
पास के लिए ऑनलाइन बुकिंग जारी
फास्टैग पास प्राप्त करने के लिए राजमार्ग यात्रा ऐप या फिर एनएचएआई की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग की जा सकती है। इसके लिए गाड़ी का ब्यौरा और मौजूदा फास्टैग नंबर को सत्यापित कराना होगा और फिर 3 हजार रुपये ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद पास एक्टिवेट हो जाएगा।