{"_id":"68c66dae36cc812ec7003740","slug":"jhansi-e-vehicle-charging-facility-will-be-available-outside-the-station-railways-is-conducting-a-survey-to-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: स्टेशन के बाहर मिलेगी ई-व्हीकल चार्जिंग की सुविधा, भूमि तलाशने के लिए रेलवे करा रहा सर्वें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: स्टेशन के बाहर मिलेगी ई-व्हीकल चार्जिंग की सुविधा, भूमि तलाशने के लिए रेलवे करा रहा सर्वें
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:54 PM IST
विज्ञापन
सार
पहले चरण में झांसी, ग्वालियर के अलावा डबरा, चित्रकूट, बांदा स्टेशन पर यह सुविधा मिलेगी।

चार्जिंग स्टेशन
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को ई-ह्वीकल चार्जिंग की सुविधा मिलने जा रही है। इसके लिए रेलवे स्टेशन परिसर में चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। पहले चरण में झांसी, ग्वालियर के अलावा डबरा, चित्रकूट, बांदा स्टेशन पर यह सुविधा मिलेगी।
शहरी क्षेत्र की तर्ज अब रेलवे स्टेशनों के बाहर लोगों को इलेक्टि्रक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा मिल सकेगी। मंडल रेलवे ने इसके लिए तैयारी तेज कर दी है। अफसरों की माने तो इसके लिए रेलवे स्टेशनों के बाहर भूमि तलाशने के लिए सर्वें कराया गया था। पहले चरण में चिह्नित स्टेशनों के बाहर भूमि चिह्नित की गई है। ई-ह्वीकल चार्जिंग फर्मों को रेलवे की ओर से भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद फर्म स्वयं के खर्चें पर चार्जिंग स्टेशन का निर्माण करेगी। रेलवे इसके लिए ई-व्हीकल चार्जिंग फर्म से भूमि के एवज में लाइसेंस फीस वसूल करेगा। भूमि चयन को लेकर काम पूरा हो गया है।
झांसी में अटका, ग्वालियर में मिली जगह
झांसी स्टेशन के बाहर भूमि चिह्नित न होने एवं स्टेशन बिल्डिंग के जीर्णोद्वार को लेकर पेच फंस गया है। वहीं, ग्वालियर स्टेशन पर तीन जगह भूमि चिह्नित की गई है। बांदा, चित्रकूट, डबरा, खजुराहो आदि स्टेशन पर भूमि सर्वें का काम कराया गया है। भूमि स्वीकृत और उपयोगिता के बाद अंतिम मुहर लगेगी।
इन्होंने बताया
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए ई-ह्वीकल चार्जिंग स्टेशन की सुविधा देने के लिए स्टेशनों का सर्वे कराया गया है। स्टशनों पर ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए तीन से चार दिन में फर्मों से संपर्क कर अनुबंध किया जाएगा।

Trending Videos
शहरी क्षेत्र की तर्ज अब रेलवे स्टेशनों के बाहर लोगों को इलेक्टि्रक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा मिल सकेगी। मंडल रेलवे ने इसके लिए तैयारी तेज कर दी है। अफसरों की माने तो इसके लिए रेलवे स्टेशनों के बाहर भूमि तलाशने के लिए सर्वें कराया गया था। पहले चरण में चिह्नित स्टेशनों के बाहर भूमि चिह्नित की गई है। ई-ह्वीकल चार्जिंग फर्मों को रेलवे की ओर से भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद फर्म स्वयं के खर्चें पर चार्जिंग स्टेशन का निर्माण करेगी। रेलवे इसके लिए ई-व्हीकल चार्जिंग फर्म से भूमि के एवज में लाइसेंस फीस वसूल करेगा। भूमि चयन को लेकर काम पूरा हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
झांसी में अटका, ग्वालियर में मिली जगह
झांसी स्टेशन के बाहर भूमि चिह्नित न होने एवं स्टेशन बिल्डिंग के जीर्णोद्वार को लेकर पेच फंस गया है। वहीं, ग्वालियर स्टेशन पर तीन जगह भूमि चिह्नित की गई है। बांदा, चित्रकूट, डबरा, खजुराहो आदि स्टेशन पर भूमि सर्वें का काम कराया गया है। भूमि स्वीकृत और उपयोगिता के बाद अंतिम मुहर लगेगी।
इन्होंने बताया
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए ई-ह्वीकल चार्जिंग स्टेशन की सुविधा देने के लिए स्टेशनों का सर्वे कराया गया है। स्टशनों पर ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए तीन से चार दिन में फर्मों से संपर्क कर अनुबंध किया जाएगा।