{"_id":"68ca3525cb006a2b2c08ecd1","slug":"jhansi-even-after-48-hours-the-line-was-not-repaired-completely-water-supply-remained-affected-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: 48 घंटे बाद भी फीडर लाइन की पूरी नहीं हुई मरम्मत, अफसरों के दावे धड़ाम, प्रभावित रही जलापूर्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: 48 घंटे बाद भी फीडर लाइन की पूरी नहीं हुई मरम्मत, अफसरों के दावे धड़ाम, प्रभावित रही जलापूर्ति
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Wed, 17 Sep 2025 09:42 AM IST
विज्ञापन
सार
काम मंगलवार देर-रात तक भी पूरा नहीं हो सका। करीब दस हजार घरों तक पानी नहीं पहुंचा। लोग आज भी परेशान रहे। हालांकि कुछ जगहों पर जल संस्थान की पाइप लाइन बिछी है।

जीवनशाह से बीकेडी रोड पर लीकेज ठीक करने के लिए खोदा गया गड्ढा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जल निगम अफसरों ने सोमवार रात तक फीडर लाइन की लीकेज की मरम्मत कराकर मंगलवार से जलापूर्ति आरंभ करने का दावा किया था लेकिन 48 घंटे बाद भी फीडर पाइप लाइन की मरम्मत का काम पूरा नहीं हो सका। इस वजह से मंगलवार को भी सीपरी बाजार, नंदनपुरा, आवास विकास कॉलोनी समेत दर्जनों मोहल्लों में जल निगम की आपूर्ति नहीं हो सकी। कुछ मोहल्लों में जल संस्थान की आपूर्ति हुई। इससे लोगों को पानी मिल सका।
जीवनशाह से बीकेडी चौराहे के बीच गुजरी फीडर लाइन का ज्वाइंट रविवार रात सांसद आवास के खुल गया था। इस वजह से सड़क पर पानी भरने लगा। इसकी मरम्मत के लिए जल निगम (शहरी) ने सोमवार से मरम्मत कार्य आरंभ कराया। जेसीबी से करीब तीन फीट गहरा गड्ढा खोदने के बाद यहां मरम्मत कार्य शुरू कराया गया। मरम्मत कार्य के चलते फीडर लाइन को भी बंद करना पड़ा। जल निगम के एक्सईएन मुकेश पाल सिंह ने सोमवार देर रात तक काम पूरा हो जाने का दावा किया। इसके बावजूद यह काम मंगलवार देर-रात तक भी पूरा नहीं हो सका। करीब दस हजार घरों तक पानी नहीं पहुंचा। लोग आज भी परेशान रहे। हालांकि कुछ जगहों पर जल संस्थान की पाइप लाइन बिछी है। यहां जल संस्थान की आपूर्ति से किसी तरह लोगों को पानी मिल सका। एक्सईएन मुकेश पाल सिंह का कहना है कि मरम्मत कार्य अभी कराया जा रहा है। जल्द पूरा हो जाएगा।
बीकेडी चौराहे के पास भी फटी पाइपलाइन
बीकेडी चौराहे के पास भी मंगलवार शाम पाइपलाइन फट गई। इस वजह से सड़कों पर पानी भरने लगा। आसपास के लोगों ने जल निगम को सूचना दी। जल निगम अफसरों ने यहां भी मरम्मत कार्य आरंभ कराया लेकिन यहां काम पूरा नहीं हो सका था।

जीवनशाह से बीकेडी चौराहे के बीच गुजरी फीडर लाइन का ज्वाइंट रविवार रात सांसद आवास के खुल गया था। इस वजह से सड़क पर पानी भरने लगा। इसकी मरम्मत के लिए जल निगम (शहरी) ने सोमवार से मरम्मत कार्य आरंभ कराया। जेसीबी से करीब तीन फीट गहरा गड्ढा खोदने के बाद यहां मरम्मत कार्य शुरू कराया गया। मरम्मत कार्य के चलते फीडर लाइन को भी बंद करना पड़ा। जल निगम के एक्सईएन मुकेश पाल सिंह ने सोमवार देर रात तक काम पूरा हो जाने का दावा किया। इसके बावजूद यह काम मंगलवार देर-रात तक भी पूरा नहीं हो सका। करीब दस हजार घरों तक पानी नहीं पहुंचा। लोग आज भी परेशान रहे। हालांकि कुछ जगहों पर जल संस्थान की पाइप लाइन बिछी है। यहां जल संस्थान की आपूर्ति से किसी तरह लोगों को पानी मिल सका। एक्सईएन मुकेश पाल सिंह का कहना है कि मरम्मत कार्य अभी कराया जा रहा है। जल्द पूरा हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीकेडी चौराहे के पास भी फटी पाइपलाइन
बीकेडी चौराहे के पास भी मंगलवार शाम पाइपलाइन फट गई। इस वजह से सड़कों पर पानी भरने लगा। आसपास के लोगों ने जल निगम को सूचना दी। जल निगम अफसरों ने यहां भी मरम्मत कार्य आरंभ कराया लेकिन यहां काम पूरा नहीं हो सका था।