{"_id":"68ca2380ca7f7096fc090ac6","slug":"jhansi-two-accused-of-arvind-murder-case-injured-in-police-encounter-shot-in-retaliatory-firing-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: अरविंद हत्याकांड के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, मुख्य हत्यारोपी पूर्व प्रधान अभी भी पकड़ से बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: अरविंद हत्याकांड के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, मुख्य हत्यारोपी पूर्व प्रधान अभी भी पकड़ से बाहर
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Wed, 17 Sep 2025 08:27 AM IST
विज्ञापन
सार
इस मामले में पुलिस पूर्व में सात आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान रिंकू यादव अब भी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

मुठभेड़ में घायल आरोपियों के साथ पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बुधवार तड़के अरविंद यादव हत्याकांड के दो आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों आरोपी पांव में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक अरविंद यादव हत्याकांड के दो नामजाद अशोक यादव एवं उर्फ कल्लू एवं भंवर सिंह के बुधवार को भोजला गांव आने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर एसओजी एवं सीपरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को घेर लिया। पुलिस टीम को देख दोनों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया। इसमें दोनों बदमाशों के पांव में गोली लग गई। पुलिस दोनों से अन्य वांछित बदमाशों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी जितेन्द्र तक्कर और सीपरी बाजार थाना प्रभारी विनोद मिश्रा शामिल थे।
एसपी सिटी ने बताया कि यह लोग हत्यारोपियों को संरक्षण दिए हुए थे, यह भोजला गांव डेली यूज का सामान लेने हेतु जाने वाले हैं। इस सूचना पर भरारी फॉर्म के पीछे पुलिया के पास से पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस पूर्व में सात आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान रिंकू यादव अब भी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक अरविंद यादव हत्याकांड के दो नामजाद अशोक यादव एवं उर्फ कल्लू एवं भंवर सिंह के बुधवार को भोजला गांव आने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर एसओजी एवं सीपरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को घेर लिया। पुलिस टीम को देख दोनों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया। इसमें दोनों बदमाशों के पांव में गोली लग गई। पुलिस दोनों से अन्य वांछित बदमाशों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी जितेन्द्र तक्कर और सीपरी बाजार थाना प्रभारी विनोद मिश्रा शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी सिटी ने बताया कि यह लोग हत्यारोपियों को संरक्षण दिए हुए थे, यह भोजला गांव डेली यूज का सामान लेने हेतु जाने वाले हैं। इस सूचना पर भरारी फॉर्म के पीछे पुलिया के पास से पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस पूर्व में सात आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान रिंकू यादव अब भी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।