सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Jhansi: Municipal Corporation House meeting...budget passed amid hustle and bustle

Jhansi: नगर निगम सदन की बैठक...गहमागहमी के बीच बजट पास, विपक्ष बोला- हमारी आवाज दबाई जा रही

अमर उजाला नेटवर्क, झांसी Published by: दीपक महाजन Updated Thu, 01 Jan 2026 08:39 AM IST
विज्ञापन
सार

सवालों के बीच बजट पर चर्चा का प्रस्ताव आने पर सत्ता और विपक्ष के पार्षदों में टकराव हो गया। दोनों आमने-सामने आ गए। इससे गहमागहमी का माहौल हो गया। अफसरों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

Jhansi: Municipal Corporation House meeting...budget passed amid hustle and bustle
बैठक में हंगामा करते पार्षद - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नौ महीने बाद हुई नगर निगम सदन की बैठक में पार्षद सवाल दागते रहे और ज्यादातर मामलों में अफसर एक ही जवाब देते रहे कि जल्द कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सवालों के बीच बजट पर चर्चा का प्रस्ताव आने पर सत्ता और विपक्ष के पार्षदों में टकराव हो गया। दोनों आमने-सामने आ गए। इससे गहमागहमी का माहौल हो गया। अफसरों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। बैठक में पार्किंग में अवैध वेंडिंग, खुदी सड़कें और तेल के खेल पर खूब हंगामा हुआ।
Trending Videos



जिला अस्पताल के पास पार्किंग के नाम पर उगाही
बैठक में सबसे पहले पार्षद कन्हैया कपूर ने पार्किंग शुल्क से घटती आय का मुद्दा उठाया। कहा कि फुटपाथ पर पार्किंग हो रही है। ठेका लेने वाली फर्म निविदा शर्तों का पालन भी नहीं कर रही है। अपर नगर आयुक्त राहुल यादव ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है। जल्द कार्रवाई की जाएगी। पार्षद मुकेश सोनी ने कहा कि जिला अस्पताल के पास पार्किंग के नाम पर उगाही हो रही है। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि इसकी भी जांच चल रही है। पार्षद दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि पार्किंग के अंदर अवैध वेंडिंग हो रही है। इसको तत्काल रोका जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन



सरकारी जमीन पर बन गया विवाहघर
बैठक में सरकारी जमीन पर कब्जे के भी मामले उठे। पार्षद सुनीता सत्येंद्र पुरी ने कहा कि उनाव गेट बाहर पंचवटी में सरकारी जमीन पर विवाहघर बन गया है। कई बार शिकायती पत्र देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। इसे तत्काल खाली करवाया जाए। अफसरों ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पार्षद सुलेमान मंसूरी ने सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं हटवाने का मामला उठाया। बोले कि उनाव गेट अंदर पुलिस चौकी के पास पहले नगर निगम ने एनओसी दे दी थी। उनकी शिकायत के बाद एनओसी तो निरस्त कर दी लेकिन कब्जा आज तक नहीं हटा। अपर नगर आयुक्त राहुल यादव ने कहा कि राजस्व और नगर निगम की टीम मिलकर पैमाइश करेगी। फिर कार्रवाई की जाएगी। पार्षद सुशीला दुबे ने कहा कि कच्चे पुल के दोनों ओर जाल टूटा है। इससे जाम लगता है। कोटेशन पर ये काम कराया जा सकता है। जब कोई मर जाएगा क्या तभी नगर निगम के अफसर जागेंगे। नगर आयुक्त आकांक्षा राणा ने आश्वासन दिया कि एक-दो दिन में ये काम हो जाएगा।


गहमागहमी के बीच बजट पास
इसी बीच, बैठक में बजट पढ़ा जाने लगा तो विपक्षी पार्षदों ने आपत्ति दर्ज कराई। कहा कि सवालों का जवाब नहीं मिला है। जब तक जवाब नहीं मिलेगा, तब तक बजट पर चर्चा नहीं होगी। बजट पढ़ने को सत्ता पक्ष ने सही ठहराया। विपक्षी दलों के पार्षद महेश गौतम, विकास खत्री, उमेश जोशी से सत्ता पक्ष के पार्षद दिनेश प्रताप सिंह, उपसभापति आशीष तिवारी की तीखी बहस भी हुई। हालांकि, सत्ता पक्ष के भी कुछ पार्षद सवालों का जवाब मांग रहे थे, वो जमीन पर बैठ गए। अफसरों ने सभी को शांत कराया। इसी बीच, सत्ता पक्ष ने ध्वनि मत से बजट पास कर दिया। महेश गौतम बोले कि विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है। ऐसे सदन नहीं चलेगा। मेयर बिहारी लाल आर्य ने कहा कि किसी की आवाज नहीं दबा रहे हैं। बजट पेश करना भी सदन की कार्यवाही का हिस्सा है।


दो साल में करोड़ों का डीजल चोरी, चोर कौन
पार्षद हरिओम मिश्रा ने बैठक में डीजल चोरी का मुद्दा उठाया। कहा कि मेजर ध्यानचंद म्यूजियम और स्पेस म्यूजियम आदि में पिछले दो वर्षों में तीन-चार करोड़ रुपये का डीजल चोरी हुआ है। इस पर नगर निगम प्रशासन ने सख्ती जरूर की है लेकिन अब तक ये सामने नहीं आ पाया है कि डीजल चोर कौन है। इनके खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई की गई।


जोनल कार्यालय दूर होने का भी मुद्दा उठा
पार्षद नीता यादव ने कहा कि नगर निगम परिसर में चौथा जोनल कार्यालय बनाया जाए। उनका वार्ड जिस जोनल कार्यालय से जोड़ा गया है, वह काफी दूर हो गया है। नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम में भी जोनल कार्यालय वाली सारी सुविधाएं चल रही हैं। मेयर बोले कि सफाई, अतिक्रमण और टैक्स संबंधी कार्य जोनल कार्यालय से होंगे। बाकी सभी काम नगर निगम में हों। पार्षद ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धीरेंद्र गुप्ता को रिलीव करने की भी बात कही। कहा कि सदन की पिछली बैठक में ये निर्णय हो चुका था।


ये मुद्दे भी उठे
पार्षद अमित राय ने कहा कि पिछड़े वार्ड पिछड़े ही रह गए हैं। पिछली बार तय हुआ था कि पिछड़े वार्डों में ज्यादा बजट खर्च होगा। उन्होंने पिछड़े वार्डों में दोगुना बजट खर्च करने की मांग की। वार्ड 24 सिमराहा में श्मशान घाट के सुंदरीकरण, मरम्मत और भट्टागांव में पार्क के निर्माण की मांग की।
पार्षद सुंदर कुशवाहा ने कहा कि उनके वार्ड में बनी ओपन जिम का सारा सामान आठ महीने पहले गायब हो गया था। जब नगर आयुक्त से दो दिन पहले इसकी शिकायत की तो अब आ गया। आखिर ये सामान गया कहां था।
पार्षद आशीष रायकवार बोले कि श्मशान घाट में लगी चिमनी खराब है। इसका उपयोग नहीं हो पा रहा। पार्षद विकास खत्री ने भी कहा कि श्याम चौपड़ा मुक्तिधाम पर लगी चिमनी खराब है।
पार्षद कन्हैया कपूर ने हीरोज ग्राउंड का भी मुद्दा उठाया। बोले कि मैदान का ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। यहीं पर मेजर ध्यानचंद की समाधि है। बाहर से लोग आते हैं। खराब ट्रैक देखकर उनके मन में क्या छवि बनती होगी। जेडीए सचिव उपमा यादव ने ट्रैक दुरुस्त करवाने का आश्वासन दिया।
पार्षद अरविंद खटीक ने कहा कि वार्ड में सफाई कर्मचारियों की कमी है। सेवानिवृत्त होने से कर्मचारी और कम होते जा रहे हैं। मेयर बोले कि जल्द ही सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी।
पार्षद प्रदीप खटीक ने कहा कि झांसी महोत्सव का ठेका हुआ है और पार्किंग नगर निगम की जमीन पर हो रही है। इससे निगम को कोई आय भी नहीं हो रही। कहा कि गोविंद चौराहा पुलिस चौकी से बाहर ओरछा गेट तक अतिक्रमण है। इसे हटवाएं। वार्ड 11 में नगर निगम की संपत्ति की भी जानकारी मांगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed