{"_id":"695dcbeb0bcd6d31f10fea0e","slug":"jhansi-names-of-2-19-lakh-voters-deleted-now-13-57-lakh-voters-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: 2.19 लाख वोटरों के नाम कटे, अब 13.57 लाख मतदाता, छह फरवरी तक दर्ज करा सकते हैं दावे-आपत्तियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: 2.19 लाख वोटरों के नाम कटे, अब 13.57 लाख मतदाता, छह फरवरी तक दर्ज करा सकते हैं दावे-आपत्तियां
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Wed, 07 Jan 2026 08:29 AM IST
विज्ञापन
सार
पहले जनपद में 15,77,337 वोटर थे। बताया गया कि अभियान के दौरान चारों विधानसभा क्षेत्रों में 37,758 लोग मृत हो चुके हैं जबकि 49,777 मतदाता अनुपस्थित पाए गए हैं। वहीं, झांसी के 1,09,091 मतदाता कहीं और जाकर बस गए हैं।
वोटर कार्ड।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी हो गई है। जनपद में 2.19 लाख वोटरों के नाम कटे हैं, इनमें कई मतदाता झांसी से स्थानांतरित तो कई मृत हो गए। कई का दो या उससे अधिक जगह पर नाम मिला तो कई अनुपस्थित मिले। ऐसे मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा सदर विधानसभा क्षेत्र में मिली है।
पहले जनपद में 15,77,337 वोटर थे। अब 13,57,725 मतदाता रह गए हैं। बताया गया कि अभियान के दौरान चारों विधानसभा क्षेत्रों में 37,758 लोग मृत हो चुके हैं जबकि 49,777 मतदाता अनुपस्थित पाए गए हैं। वहीं, झांसी के 1,09,091 मतदाता कहीं और जाकर बस गए हैं। 12,054 वोटर ऐसे पाए गए, जिनका बूथ की मतदाता सूची में दो या उससे अधिक या फिर दो विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम दर्ज है। इन सभी लोगों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं। इसके अलावा 1,34,460 वोटर ऐसे पाए गए हैं, जिनका नाम 2025 की मतदाता सूची में तो है लेकिन 2003 की वोटर लिस्ट से वे लिंक नहीं दे पाए हैं। इन लोगों को अब दावे-आपत्तियां दर्ज कराने के लिए छह फरवरी तक का समय दिया गया है। इन्हें 13 विकल्पों के आधार पर साक्ष्य देना होगा। अगर साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करते हैं तो इनका नाम अंतिम सूची में शामिल नहीं होगा।
नए वोटर समेत इन्हें भरना होगा फॉर्म-6
एडीएम प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि एक जनवरी, एक अप्रैल और एक अक्तूबर 2026 को 18 साल की आयु पूर्ण करने वाले लोगों को फॉर्म-6 भरना होगा। फिर इनका नाम मतदाता सूची में जुड़ जाएगा। इसके अलावा वर्ष 2003 की मतदाता सूची में शामिल वोटरों का 2025 की लिस्ट में नाम छूट गया तो ऐसे लोगों के पास भी वोटर बनने का मौका है। उन्हें भी फॉर्म-6 जमा करना होगा। ऐसे लोगों का गणना पत्रक भी नहीं आया था।
फॉर्म-6 भरवाकर मतदाता पंजीकरण का कराया शुभारंभ
कलक्ट्रेट में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई। आलेख्य प्रकाशन अवसर पर युवा मतदाताओं के फॉर्म-6 भरवाकर मतदाता पंजीकरण का शुभारंभ कराया गया। डीएम मृदुल चौधरी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य प्रकाशन सूचियों का एक-एक सेट दलों को प्राप्त करवा दिया गया है। बताया गया कि छह जनवरी से छह फरवरी के मध्य दावे/आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। राजनीतिक दलों के बीएलए द्वारा भी रोज अपने बूथ पर मतदाताओं के कितने फॉर्म-6, 7 और 8 भरवाकर बीएलओ को प्राप्त कराए गए हैं, उनकी रोजाना की प्रगति आयोग को भेजी जाएगी। दावे-आपत्तियां दाखिल करने की अवधि में युवा अथवा अर्ह मतदाता निर्वाचक नामावली में नाम शामिल कराने के लिए अपना फॉर्म-6 घोषणा पत्र और अन्य निर्धारित अभिलेखों के साथ बीएलओ के पास जमा करा सकते हैं। आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म-6 घोषणा पत्र व अन्य अभिलेखों के साथ आवेदन करने की भी सुविधा उपलब्ध है। प्रवासी भारतीय फॉर्म 6-ए भर सकते हैं।
Trending Videos
पहले जनपद में 15,77,337 वोटर थे। अब 13,57,725 मतदाता रह गए हैं। बताया गया कि अभियान के दौरान चारों विधानसभा क्षेत्रों में 37,758 लोग मृत हो चुके हैं जबकि 49,777 मतदाता अनुपस्थित पाए गए हैं। वहीं, झांसी के 1,09,091 मतदाता कहीं और जाकर बस गए हैं। 12,054 वोटर ऐसे पाए गए, जिनका बूथ की मतदाता सूची में दो या उससे अधिक या फिर दो विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम दर्ज है। इन सभी लोगों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं। इसके अलावा 1,34,460 वोटर ऐसे पाए गए हैं, जिनका नाम 2025 की मतदाता सूची में तो है लेकिन 2003 की वोटर लिस्ट से वे लिंक नहीं दे पाए हैं। इन लोगों को अब दावे-आपत्तियां दर्ज कराने के लिए छह फरवरी तक का समय दिया गया है। इन्हें 13 विकल्पों के आधार पर साक्ष्य देना होगा। अगर साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करते हैं तो इनका नाम अंतिम सूची में शामिल नहीं होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
नए वोटर समेत इन्हें भरना होगा फॉर्म-6
एडीएम प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि एक जनवरी, एक अप्रैल और एक अक्तूबर 2026 को 18 साल की आयु पूर्ण करने वाले लोगों को फॉर्म-6 भरना होगा। फिर इनका नाम मतदाता सूची में जुड़ जाएगा। इसके अलावा वर्ष 2003 की मतदाता सूची में शामिल वोटरों का 2025 की लिस्ट में नाम छूट गया तो ऐसे लोगों के पास भी वोटर बनने का मौका है। उन्हें भी फॉर्म-6 जमा करना होगा। ऐसे लोगों का गणना पत्रक भी नहीं आया था।
फॉर्म-6 भरवाकर मतदाता पंजीकरण का कराया शुभारंभ
कलक्ट्रेट में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई। आलेख्य प्रकाशन अवसर पर युवा मतदाताओं के फॉर्म-6 भरवाकर मतदाता पंजीकरण का शुभारंभ कराया गया। डीएम मृदुल चौधरी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य प्रकाशन सूचियों का एक-एक सेट दलों को प्राप्त करवा दिया गया है। बताया गया कि छह जनवरी से छह फरवरी के मध्य दावे/आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। राजनीतिक दलों के बीएलए द्वारा भी रोज अपने बूथ पर मतदाताओं के कितने फॉर्म-6, 7 और 8 भरवाकर बीएलओ को प्राप्त कराए गए हैं, उनकी रोजाना की प्रगति आयोग को भेजी जाएगी। दावे-आपत्तियां दाखिल करने की अवधि में युवा अथवा अर्ह मतदाता निर्वाचक नामावली में नाम शामिल कराने के लिए अपना फॉर्म-6 घोषणा पत्र और अन्य निर्धारित अभिलेखों के साथ बीएलओ के पास जमा करा सकते हैं। आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म-6 घोषणा पत्र व अन्य अभिलेखों के साथ आवेदन करने की भी सुविधा उपलब्ध है। प्रवासी भारतीय फॉर्म 6-ए भर सकते हैं।