{"_id":"6962fc4d12bee7422b06cbca","slug":"jhansi-wife-eloped-with-her-lover-after-taking-compensation-for-bida-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: बीडा का मुआवजा लेकर प्रेमी के साथ भाग निकली पत्नी, पति ने प्रेमनगर थाने में लगाई गुहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: बीडा का मुआवजा लेकर प्रेमी के साथ भाग निकली पत्नी, पति ने प्रेमनगर थाने में लगाई गुहार
Jhansi
Published by: दीपक महाजन
Updated Sun, 11 Jan 2026 06:56 AM IST
विज्ञापन
सार
जेवर और पैसा मिलने के बाद पत्नी मायके में भंडारा होने की बात कहकर निकली। मायके पहुंचने के बाद दूसरे दिन वह लापता हो गई।
बीडा का मुआवजा लेकर प्रेमी के साथ भागी पत्नी।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
प्रेमनगर के पुलिया नंबर नौ के पास रहने वाली युवती पति को बीडा से मिली मुआवजा की रकम लेकर अपने प्रेमी संग भाग निकली। मायके में न मिलने पर पति प्रेमनगर थाने जा पहुंचा। यहां उसने पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस पत्नी समेत उसके प्रेमी को तलाश रही है।
बाजना गांव निवासी चंदन ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की बुंदेलखंड औद्योगिक प्राधिकरण (बीडा) में जमीन गई है। इसके एवज में पिता को 50 लाख रुपये का मुआवजा मिला। उसके हिस्से में 11 लाख रुपये आए। इन पैसों से उसने पत्नी को गहने बना दिए। करीब एक लाख रुपये उसे दे दिया। जेवर और पैसा मिलने के बाद पत्नी मायके में भंडारा होने की बात कहकर निकली। मायके पहुंचने के बाद दूसरे दिन वह लापता हो गई। यह बात मालूम चलने पर वह भी उसे तलाशने पहुंचा। यहां उसका पता नहीं चला। पड़ोस में रहने वाला युवक भी लापता है। मायके वाले ने भी बताया कि वह दोनों साथ में गए हैं। पत्नी के भाग जाने के बाद पति बिजौली चौकी पहुंचा। पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पांच साल पहले शादी हुई थी। चंदन ने बताया कि उसकी शादी प्रेम नगर निवासी रेशमा से पांच साल पहले हुई थी। थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय के मुताबिक छानबीन कराई जा रही है।
Trending Videos
बाजना गांव निवासी चंदन ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की बुंदेलखंड औद्योगिक प्राधिकरण (बीडा) में जमीन गई है। इसके एवज में पिता को 50 लाख रुपये का मुआवजा मिला। उसके हिस्से में 11 लाख रुपये आए। इन पैसों से उसने पत्नी को गहने बना दिए। करीब एक लाख रुपये उसे दे दिया। जेवर और पैसा मिलने के बाद पत्नी मायके में भंडारा होने की बात कहकर निकली। मायके पहुंचने के बाद दूसरे दिन वह लापता हो गई। यह बात मालूम चलने पर वह भी उसे तलाशने पहुंचा। यहां उसका पता नहीं चला। पड़ोस में रहने वाला युवक भी लापता है। मायके वाले ने भी बताया कि वह दोनों साथ में गए हैं। पत्नी के भाग जाने के बाद पति बिजौली चौकी पहुंचा। पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पांच साल पहले शादी हुई थी। चंदन ने बताया कि उसकी शादी प्रेम नगर निवासी रेशमा से पांच साल पहले हुई थी। थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय के मुताबिक छानबीन कराई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन