{"_id":"693f598dbd5a324cf00c1be7","slug":"jhansi-new-township-jda-will-open-registration-again-in-january-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: नई टाउनशिप...जेडीए जनवरी में फिर खोलेगा पंजीकरण, दूसरे चरण में विकसित होगी कॉलोनी, तैयार हो रहा खाका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: नई टाउनशिप...जेडीए जनवरी में फिर खोलेगा पंजीकरण, दूसरे चरण में विकसित होगी कॉलोनी, तैयार हो रहा खाका
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Mon, 15 Dec 2025 06:13 AM IST
सार
रुंदकरारी में अब झांसी विकास प्राधिकरण ने 75 एकड़ के दूसरे फेज के लिए पंजीकरण खोलने की तैयारी कर ली है। इसका खाका तैयार किया जाने लगा है। न
विज्ञापन
जेडीए कार्यालय, झांसी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रुंदकरारी में अब झांसी विकास प्राधिकरण ने 75 एकड़ के दूसरे फेज के लिए पंजीकरण खोलने की तैयारी कर ली है। इसका खाका तैयार किया जाने लगा है। नए साल के पहले महीने में पंजीकरण खोल दिया जाएगा। पहले चरण में भूखंड पाने से रह गए लोगों की उम्मीद फिर जग गई है।
जनवरी में खोले जाएंगे पंजीकरण
मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत जेडीए रुंदकरारी में एक हजार एकड़ नई टाउनशिप विकसित कर रहा है। इसे नौ सेक्टर में विकसित किया जाना है। पहले सेक्टर के लिए जेडीए ने ई-लॉटरी के जरिये 1109 भूखंडों का आवंटन कर दिया है। जल्द ही यहां पर सड़क, पार्क निर्माण से लेकर विद्युतीकरण शुरू होना है। इसके साथ ही जेडीए अब दूसरे सेक्टर के लिए भी ऑनलाइन पंजीकरण खोलने जा रहा है। एक महीने पंजीकरण की समय सीमा होगी। उसके बाद ई-लॉटरी के जरिये भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। जेडीए उपाध्यक्ष आलोक यादव ने बताया कि दूसरे सेक्टर के लिए जल्द ही श्रेणीवार भूखंडों का निर्धारण कर दिया जाएगा। जनवरी 2026 में पंजीकरण खोल दिए जाएंगे।
पहले ही तय हो जाएगी ई-लॉटरी की तिथि
पहले चरण में जेडीए ने पंजीकरण खत्म होने के बाद ई-लॉटरी की तिथि तय की थी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। पंजीकरण खोलने के साथ ही जेडीए ई-लॉटरी की तारीख भी घोषित कर देगा।
5757 को नहीं मिल पाया था भूखंड
पहले चरण में जेडीए ने जब पंजीकरण खोला था तो ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमएमआईजी, एमआईजी और एचआईजी श्रेणी में 6866 लोगों ने भूखंड के लिए आवेदन किया था, इसमें 5757 को भूखंड नहीं मिल पाया था।
Trending Videos
जनवरी में खोले जाएंगे पंजीकरण
मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत जेडीए रुंदकरारी में एक हजार एकड़ नई टाउनशिप विकसित कर रहा है। इसे नौ सेक्टर में विकसित किया जाना है। पहले सेक्टर के लिए जेडीए ने ई-लॉटरी के जरिये 1109 भूखंडों का आवंटन कर दिया है। जल्द ही यहां पर सड़क, पार्क निर्माण से लेकर विद्युतीकरण शुरू होना है। इसके साथ ही जेडीए अब दूसरे सेक्टर के लिए भी ऑनलाइन पंजीकरण खोलने जा रहा है। एक महीने पंजीकरण की समय सीमा होगी। उसके बाद ई-लॉटरी के जरिये भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। जेडीए उपाध्यक्ष आलोक यादव ने बताया कि दूसरे सेक्टर के लिए जल्द ही श्रेणीवार भूखंडों का निर्धारण कर दिया जाएगा। जनवरी 2026 में पंजीकरण खोल दिए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले ही तय हो जाएगी ई-लॉटरी की तिथि
पहले चरण में जेडीए ने पंजीकरण खत्म होने के बाद ई-लॉटरी की तिथि तय की थी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। पंजीकरण खोलने के साथ ही जेडीए ई-लॉटरी की तारीख भी घोषित कर देगा।
5757 को नहीं मिल पाया था भूखंड
पहले चरण में जेडीए ने जब पंजीकरण खोला था तो ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमएमआईजी, एमआईजी और एचआईजी श्रेणी में 6866 लोगों ने भूखंड के लिए आवेदन किया था, इसमें 5757 को भूखंड नहीं मिल पाया था।