{"_id":"693fe76c17d154bf0902dd36","slug":"jhansi-villagers-blocked-the-main-road-in-todi-fatehpur-2025-12-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: ग्रामीणों ने लगाया सड़क पर जाम, बोले- चोरी करते पकड़ी कार लेकिन पुलिस ने नहीं की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: ग्रामीणों ने लगाया सड़क पर जाम, बोले- चोरी करते पकड़ी कार लेकिन पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Mon, 15 Dec 2025 04:19 PM IST
सार
थाना टोड़ीफतेहुपर इलाके के ग्राम राजापुर में ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाया दिया है। चोरी की घटनाओं से गांव में आक्रोश है। लोगों ने रात में एक चार पहिया वाहन को भी पकड़ा है। आरोप है कि इस वाहन से गांव में बकरियां चोरी की जाती थी।
विज्ञापन
ग्राम राजापुर में सड़क पर जाम लगाएं ग्रामीण
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
थाना टोड़ी फतेहपुर के ग्राम राजापुर में मुख्य सड़क मार्ग पर नाराज ग्रामवासियों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाओं से वह लोग परेशान है। रात में उन्होंने चोरी करने आए एक चार पहिया वाहन को भी पकड़ा था जो बकरियां चुराकर भाग रही थी। जिसे पकड़ने के बाद तत्काल इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। ग्रामीणों का कहना है इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। जिस वजह से सुबह जाम लगाया गया है।
Trending Videos
पकड़े गए चार पहिया वाहन को घेरे ग्रामीण
- फोटो : संवाद
जाम की वजह से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। मऊरानीपुर-गुरसराय मार्ग पर कई वाहन फंस गए। एक एंबुलेंस भी जाम में फंस गई थी हालांकि लोगों ने इसको किसी तरह निकाल कर जाने दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है करीब पांच घंटे से अधिक जाम लगा रहा। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणाें को कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शांत कराकर जाम खुलवाया। पकड़ा गया चार पहिया वाहन का नंबर मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है। वाहन पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा लिखा हुआ है।
आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर प्रदर्शन करते हुए...
आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर प्रदर्शन करते हुए...