सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Jhansi: Power outage continued throughout the day... One lakh people affected, tree fell on 33 KV line

Jhansi: दिनभर गुल रही बिजली...तीन उपकेंद्रों से जुड़ी एक लाख की आबादी हुई प्रभावित

संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी Published by: दीपक महाजन Updated Fri, 19 Sep 2025 01:41 PM IST
विज्ञापन
सार

अधिकतर मोहल्लों की बिजली सुबह से लेकर शाम तक बाधित रही। ऐसे में लोग बिजली के साथ पेयजल के लिए भी परेशान रहे। पानी न होने से घर के कामकाज प्रभावित रहे।

Jhansi: Power outage continued throughout the day... One lakh people affected, tree fell on 33 KV line
सूती मिल में फाल्ट सुधारते बिजली कर्मी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उमस भरी गर्मी के बीच बृहस्पतिवार को कई इलाकों में दिन भर बिजली संकट बरकरार रहा। सूती मिल और रानीमहल में सुधार कार्य के चलते सुबह से दोपहर तक आपूर्ति बाधित रही तो शाम को सूती मिल व उनाव गेट उपकेंद्र के लिए आई 33 केवी लाइन पर पेड़ गिरने से सवा तीन घंटे ब्रेकडाउन रहा। ऐसे में तीनों उपकेंद्रों से जुड़ी एक लाख की आबादी परेशान रही।
loader


सूती मिल उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सुधार कार्य कराया गया। अवर अभियंता ने सुबह शट-डाउन लिया। करारी, ग्रासलैंड, थापक बाग, अयोध्यापुरी, इंडस्ट्रीयल एरिया, अंसल कॉलोनी, आर्मी एमईएस, एचपीसीएल आदि क्षेत्रों में जर्जर पोल व लाइनों को बदलने के साथ ग्वालियर रोड स्थित ब्रिज निर्माण स्थल पर बिजली का कार्य कराया गया। ऐसे में उक्त क्षेत्रों से जुड़े मोहल्लों की बिजली सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक बंद रही। इसके बाद आपूर्ति दो घंटे ही सुचारू रूप से चल सकी। शाम 5 बजे हंसारी से आई 33 केवी लाइन पर सनफ्रान सिटी के पास पेड़ की डाल टूटकर गिर पड़ी। इससे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और एक बार फिर क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। सुधार कार्य के लिए बिजली कर्मी यहां पहुंचे। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इसमें सुधार किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद करीब 8.15 बजे आपूर्ति सुचारू हो सकी। चूंकि, यह लाइन उनाव गेट उपकेंद्र को भी जाती है। ऐसे में उनाव गेट बिजलीघर की भी बिजली 3.15 घंटे ठप रही। बिजलीघर से जुड़े थापक बाग, नारायण बाग, उनाव गेट, दतिया गेट, नालंदा, फिल्टर आदि क्षेत्र बिजली कटौती से प्रभावित रहे। बिजली न रहने से उपभोक्ता दिनभर परेशान रहे। बिजली उपकरण शोपीस बने रहे। घरों के इन्वर्टर भी डिस्चार्ज हो गए, इससे लोग अपने मोबाइल भी चार्ज नहीं कर सके।


रानीमहल की बिजली पांच घंटे रही बंद

रानीमहल बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों में सुधार कार्य कराया गया। इससे उपकेंद्र से जुड़े फीडर सुभाषगंज, मानिक चौक, गुरुद्वारा, न्यू रोड, घासमंडी, बड़ाबाजार, आशिक चौराहा फीडर व मोहल्लों की बिजली सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक बंद रही। उपभोक्ताओं को उमस भरी गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


बिजली न रहने से पेयजल की भी रही दिक्कत

दो दर्जन से अधिक मोहल्लों की बिजली सुबह से लेकर शाम तक बाधित रही। ऐसे में लोग बिजली के साथ पेयजल के लिए भी परेशान रहे। पानी न होने से घर के कामकाज प्रभावित रहे। पेयजल तक की समस्या खड़ी हो गई, लोगों ने आसपास लगे हैंडपंप का सहारा लिया। कुछ ने शाम को आई बिजली आने के बाद ही पानी भरा।


आज यहां बाधित रहेगी विद्युतापूर्ति

सीपरी बाजार उपकेंद्र अंतर्गत सभी फीडरों पर जर्जर लाइन और पोल बदलने का कार्य किया जाएगा। इससे यहां से जुड़े मोहल्लों की बिजली सुबह 10 से 5 बजे तक बंद रहेगी। इसके अलावा, उपकेंद्र गल्ला मंडी व रानीमहल उपकेंद्र की लाइन में भी सुधार कार्य और पोल बदले जाएंगे। इन दोनों बिजलीघरों की भी बिजली सुबह 10 से 5 बजे तक बंद रहेगी।


झांसी सीपरी बाजार उप खंड अधिकारी मोहम्मद मेहताब ने बताया कि बिजली सुधार कार्य के चलते सुबह से दोपहर बिजली बंद रही और इसके बाद 33 केवी लाइन में फाल्ट आने से दिक्कत आई। रात में सुधार कार्य पूर्ण कर आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। आज भी कुछ उपकेंद्रों की बिजली सुधार कार्य के चलते बंद रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed