{"_id":"68c53575a93689c1150418c1","slug":"jhansi-railways-took-decision-regarding-the-festival-special-trains-will-run-this-will-be-the-timing-of-the-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: त्योहार को लेकर रेलवे ने लिया फैसला, चलेंगी विशेष ट्रेनें, इन गाड़ियों का यह रहेगा समय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: त्योहार को लेकर रेलवे ने लिया फैसला, चलेंगी विशेष ट्रेनें, इन गाड़ियों का यह रहेगा समय
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Sat, 13 Sep 2025 02:42 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि उक्त सभी गाड़ियों का संचालन सप्ताह में दो दिन किया जाएगा।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दुर्गापूजा, दीपावली एवं छठ पर यात्रियों की भीड़ को लेकर रेलवे ने लोकमान्य तिलक-दानापुर, लोकमान्य तिलक-मऊ, लोकमान्य तिलक-वाराणसी, पुणे-दानापुर व पुणे-गाजीपुर एक्सप्रेस का संचालन किया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि उक्त सभी गाड़ियों का संचालन सप्ताह में दो दिन किया जाएगा।
सीपीआरओ ने बताया कि लोकमान्य तिलक से दानापुर जाने वाली ट्रेन 01017 लोकमान्य तिलक-दानापुर एक्सप्रेस सप्ताह के दो दिन सोमवार व शनिवार को 12:15 बजे चलेगी, जो अगले दिन मंगलवार व रविवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई सुबह 7:40 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 01018 दानापुर-लोकमान्य तिलक सप्ताह के बुधवार व सोमवार रात 12:30 बजे चलेगी जो शाम तीन बजे झांसी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01123 लोकमान्य तिलक-मऊ एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन शुक्रवार व रविवार को चलेगी। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक से दोपहर 12:15 बजे चलेगी। अगले दिन 10:10 बजे झांसी आएगी। वहीं, मऊ से यह ट्रेन सप्ताह के रविवार व मंगलवार सुबह 7:35 बजे चलेगी, जो अगले दिन सुबह 1:20 बजे झांसी आएगी।
लोकमान्य तिलक से वाराणसी जाने वाली ट्रेन 01051 सप्ताह के हर बुधवार व बृहस्पतिवार को दोपहर 12:15 बजे चलकर अगले दिन 10:10 बजे झांसी आएगी। वापसी में वाराणसी से सप्ताह के हर शुक्रवार व शनिवार सुबह 6:35 पर चलकर शाम 6:15 बजे झांसी आएगी। ट्रेन 01481 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस सप्ताह के हर सोमवार व शुक्रवार को चलेगी। वापसी में दानापुर-पुणे एक्सप्रेस सप्ताह के हर बुधवार व रविवार को चलेगी। ट्रेन 01431 पुणे-गाजीपुर एक्सप्रेस सप्ताह के शुक्रवार व मंगलवार को पुणे से चलेगी। वापसी में ट्रेन 01432 गाजीपुर सिटी-पुणे एक्सप्रेस सप्ताह के सोमवार व शुक्रवार को चलेगी। उक्त सभी गाड़ियां झांसी स्टेशन से होकर निकलेंगी।

Trending Videos
सीपीआरओ ने बताया कि लोकमान्य तिलक से दानापुर जाने वाली ट्रेन 01017 लोकमान्य तिलक-दानापुर एक्सप्रेस सप्ताह के दो दिन सोमवार व शनिवार को 12:15 बजे चलेगी, जो अगले दिन मंगलवार व रविवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई सुबह 7:40 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 01018 दानापुर-लोकमान्य तिलक सप्ताह के बुधवार व सोमवार रात 12:30 बजे चलेगी जो शाम तीन बजे झांसी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01123 लोकमान्य तिलक-मऊ एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन शुक्रवार व रविवार को चलेगी। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक से दोपहर 12:15 बजे चलेगी। अगले दिन 10:10 बजे झांसी आएगी। वहीं, मऊ से यह ट्रेन सप्ताह के रविवार व मंगलवार सुबह 7:35 बजे चलेगी, जो अगले दिन सुबह 1:20 बजे झांसी आएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोकमान्य तिलक से वाराणसी जाने वाली ट्रेन 01051 सप्ताह के हर बुधवार व बृहस्पतिवार को दोपहर 12:15 बजे चलकर अगले दिन 10:10 बजे झांसी आएगी। वापसी में वाराणसी से सप्ताह के हर शुक्रवार व शनिवार सुबह 6:35 पर चलकर शाम 6:15 बजे झांसी आएगी। ट्रेन 01481 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस सप्ताह के हर सोमवार व शुक्रवार को चलेगी। वापसी में दानापुर-पुणे एक्सप्रेस सप्ताह के हर बुधवार व रविवार को चलेगी। ट्रेन 01431 पुणे-गाजीपुर एक्सप्रेस सप्ताह के शुक्रवार व मंगलवार को पुणे से चलेगी। वापसी में ट्रेन 01432 गाजीपुर सिटी-पुणे एक्सप्रेस सप्ताह के सोमवार व शुक्रवार को चलेगी। उक्त सभी गाड़ियां झांसी स्टेशन से होकर निकलेंगी।