{"_id":"68c501a8e65c63e6cc0427da","slug":"lalitpur-daughter-did-love-marriage-angry-family-members-distributed-letters-and-held-a-condolence-meeting-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur: जिंदा बेटी की श्रद्धांजलि, प्रेम विवाह से नाराज घर वालों ने पत्र बांटकर रखी शोक सभा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur: जिंदा बेटी की श्रद्धांजलि, प्रेम विवाह से नाराज घर वालों ने पत्र बांटकर रखी शोक सभा
संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Published by: दीपक महाजन
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:01 AM IST
विज्ञापन
सार
ऐसा ही मामला पहले भी आ चुका है जिसमें जैन समाज के एक परिवार ने बेटी के प्रेम विवाह करने पर शोक सभा रखी थी।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI Generated
विज्ञापन
विस्तार
ललितपुर में माता-पिता ने अपनी जिंदा बेटी की शोक सभा रखी। बेटी ने प्रेमी के साथ घर से भागकर कोर्ट मैरिज की थी। इससे नाराज लड़की के परिजनों ने उसे मृत घोषित कर उसके शोकपत्र छपवाकर बांटे और उसकी याद में शोक सभा रखी। इसके साथ ही परिजनों ने पत्र पुलिस को भी दिया। ऐसा ही मामला पहले भी आ चुका है जिसमें जैन समाज के एक परिवार ने बेटी के प्रेम विवाह करने पर शोक सभा रखी थी।

Trending Videos
कोतवाली सदर अंतर्गत निवासी एक महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी 21 वर्षीय पुत्री 30 जून को एक युवक के साथ अपनी राजी खुशी से चली गई थी। 18 दिन वाद वह इलाहाबाद कोर्ट से आर्य समाज के मंदिर द्वारा शादी कर एवं कोर्ट मैरिज करके आई थी। उसी समय ललितपुर में लौटकर के घर रह रही थी, जबकि लड़का अपने घर रह रहा था। इसके बाद 4 सितम्बर को फिर से उक्त लडके के साथ उसकी पुत्री चली गई थी। जिसे मध्यप्रदेश की अशोक नगर पुलिस ने उसके पति के साथ सुपुर्द कर दिया था। जिसके बाद से उसके परिवार को पुत्री से कोई लेना देना नही है। न ही घर की प्रोपट्री व जमीन जायजाद में कोई हिस्सेदारी सरोकार रहेगा। महिला ने यह भी बताया कि ऐसे में उसकी पुत्री भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना कारित करती है या उक्त दोनों लोग कुछ कर लेते हैं। तो इसके जिम्मेदार वह स्वयं होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार ने रखी शोक सभा
वायरल हो रहे शोक संदेश के कार्ड पर पुत्री की फोटो लगी हुई है। उसके बगल में लिखा है, ‘अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि छोटी पुत्री का आकस्मिक निधन दिनांक 4 सितंबर 2025 दिन बृहस्पतिवार को हो गया है। परिवार ने शुक्रवार को शोक सभा रख कर सभी रिश्तेदारों को बुलाया था।