{"_id":"68c4cbbe8c272b4bcc08aecf","slug":"jhansi-two-mlas-face-to-face-regarding-inspector-anand-singh-one-accused-him-while-the-other-supported-him-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंस्पेक्टर को लेकर सियासत गरमाई: बीजेपी के दो विधायक आमने-सामने, एक ने लगाई तोहमत तो दूसरे ने की तरफदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इंस्पेक्टर को लेकर सियासत गरमाई: बीजेपी के दो विधायक आमने-सामने, एक ने लगाई तोहमत तो दूसरे ने की तरफदारी
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Sat, 13 Sep 2025 07:11 AM IST
विज्ञापन
सार
बबीना विधायक के मिलने के बाद जिस इंस्पेक्टर की शिकायत मंत्री ने डीजीपी से की थी, उसी इंस्पेक्टर के पक्ष में सदर विधायक ने मंत्री को पत्र लिखकर उनके व्यवहार की तारीफ कर दी। इससे सियासत गरमा गई है।

बबीना विधायक राजीव सिंह और सदर विधायक रवि शर्मा
- फोटो : फेसबुक
विज्ञापन
विस्तार
सीपरी बाजार थाने के पूर्व प्रभारी को लेकर बीजेपी के ही दो विधायक आमने-सामने आ गए हैं। बबीना विधायक की शिकायत पर प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को प्रभारी मंत्री द्वारा पत्र लिखने के बाद बृहस्पतिवार को इंस्पेक्टर को थाना प्रभारी पद से हटा दिया गया। अब इंस्पेक्टर के पक्ष में सदर विधायक ने मंत्री को पत्र लिखकर उनके व्यवहार की तारीफ कर दी है। इससे सियासत गरमा गई है।

Trending Videos
बबीना विधायक ने इंस्पेक्टर पर लगाया अभ्रदता का आरोप
एक सितंबर को महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग एवं झांसी की प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य जनपद दौरे पर आई थीं। सर्किट हाउस में बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने मंत्री से सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद सिंह की शिकायत की थी। विधायक ने कहा था कि सीपरी थाना प्रभारी उनसे व्यक्तिगत रंजिश रखते हैं और सार्वजनिक रूप से उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। बार-बार ये कहते हैं कि मुझे जो करना था, वह कर लिया। विधायक की शिकायत पर जब प्रभारी मंत्री ने इंस्पेक्टर को बुलाया और जानकारी चाही तब भी इंस्पेक्टर बातचीत करते हुए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने लगे। मंत्री ने इंस्पेक्टर को फटकार भी लगाई। बबीना विधायक ने थाना प्रभारी को बर्खास्त करने तक की मांग कर डाली। मंत्री ने पूरे प्रकरण का उल्लेख करते हुए प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिख दिया। यह पत्र बृहस्पतिवार को ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसके बाद इंस्पेक्टर आनंद सिंह को थाना प्रभारी पद से हटाकर एएचटीयू शाखा भेज दिया गया। आईजी रेंज आकाश कुलहरि ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार को मामले की जांच कर जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। अब सदर विधायक रवि शर्मा का बृहस्पतिवार को ही प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य को लिखा पत्र वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सदर विधायक ने इंस्पेक्टर के व्यवहार को बताया मृदुल
सदर विधायक ने अपने पत्र में लिखा कि आनंद कुमार सिंह उनके विधानसभा क्षेत्र के सीपरी बाजार थाना प्रभारी के पद पर तैनात हैं। जन सामान्य के प्रति उनका व्यवहार मृदुल रहा है। इनके विरुद्ध अब तक कोई विपरीत तथ्य प्रकाश में नहीं आया है। जहां तक उनको जानकारी है वे अपने कार्य के प्रति काफी सजग हैं और अपराध को प्रभावी रूप से नियंत्रित करने में सफल हैं। आनंद कुमार सिंह के विरुद्ध यदि कोई कार्रवाई प्रचलित है तो अपने स्तर से जांच कराने का कष्ट करें। ताकि, सत्य सामने आ सके। उन्होंने डीजीपी को पत्र की प्रतिलिपि भेजी है।