{"_id":"692ff7968ebcbc3f090c1f7c","slug":"jhansi-the-condition-of-municipal-corporation-ward-27-drains-filled-with-filth-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: नगर निगम के वार्ड 27 का हाल...गंदगी से पटी पड़ीं नालियां, पार्क का भी बुरा हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: नगर निगम के वार्ड 27 का हाल...गंदगी से पटी पड़ीं नालियां, पार्क का भी बुरा हाल
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Wed, 03 Dec 2025 02:11 PM IST
सार
वार्ड 27 डडियापुरा द्वितीय में नालियों की सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। ये गंदगी से पटी पड़ी हैं। पार्क का भी बुरा हाल है। पाइप लाइन डलने के बाद कई सड़कें ऊबड़-खाबड़ हो गई हैं। खुला ट्रांसफार्मर हादसों को दावत दे रहा है।
विज्ञापन
शिवाजी नगर में सड़क के किनारे बिना फेसिंग के रखा ट्रांसफार्मर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
वार्ड 27 डडियापुरा द्वितीय में नालियों की सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। ये गंदगी से पटी पड़ी हैं। पार्क का भी बुरा हाल है। पाइप लाइन डलने के बाद कई सड़कें ऊबड़-खाबड़ हो गई हैं। खुला ट्रांसफार्मर हादसों को दावत दे रहा है।
इस वार्ड की आबादी करीब 15 हजार है। यहां शिवाजी नगर, आवास विकास-2, राजपूत कॉलोनी, डडियापुरा समेत कई इलाके आते हैं। आवास विकास कार्यालय के पास ही सड़क टूटी पड़ी है। यहां से राजपूत कॉलोनी की ओर भी जाने वाली सड़क के तिराहे पर गड्ढा हो जाने से पानी भर रहा है। राजपूत कॉलोनी के अंदर, शिवाजी नगर समेत कई जगहों पर पाइप लाइन डाली जने के बाद सड़कों की हालत खराब हो गई है। शिवाजी नगर से मंडी जाने वाले मार्ग पर खुला ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। इसके चारों तरफ जाल तक नहीं लगा है। आवास विकास के पार्क में झूले टूटे पड़े हैं। घास भी नहीं है। यहां भी खुला ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। अधिकतर लाइटें खराब पड़ी हुई हैं। ऐसे में दिन ढलते ही यहां अंधेरा छा जाता है।
Trending Videos
इस वार्ड की आबादी करीब 15 हजार है। यहां शिवाजी नगर, आवास विकास-2, राजपूत कॉलोनी, डडियापुरा समेत कई इलाके आते हैं। आवास विकास कार्यालय के पास ही सड़क टूटी पड़ी है। यहां से राजपूत कॉलोनी की ओर भी जाने वाली सड़क के तिराहे पर गड्ढा हो जाने से पानी भर रहा है। राजपूत कॉलोनी के अंदर, शिवाजी नगर समेत कई जगहों पर पाइप लाइन डाली जने के बाद सड़कों की हालत खराब हो गई है। शिवाजी नगर से मंडी जाने वाले मार्ग पर खुला ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। इसके चारों तरफ जाल तक नहीं लगा है। आवास विकास के पार्क में झूले टूटे पड़े हैं। घास भी नहीं है। यहां भी खुला ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। अधिकतर लाइटें खराब पड़ी हुई हैं। ऐसे में दिन ढलते ही यहां अंधेरा छा जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुभाष चंद्र पार्क में झूले हुए गायब
- फोटो : संवाद
पार्षद बोले- ये कार्य कराए गए
पांच किलोमीटर की सड़कें बनीं।
सौ से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें लगी।
दो हाईमास्ट, 10 सोलर लाइट लगी।
इन्होंने यह कहा
वार्ड में पाइप लाइन डलने के बाद सड़कें ऊबड़-खाबड़ हो गई हैं। कई जगहों पर नालियां भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इनकी मरम्मत नहीं कराई जाती है।- इंद्रजीत पांडेय ।
राजपूत कॉलोनी में नालियों की सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। ये गंदगी से पटी रहती हैं। कोई सफाई कर्मी नहीं आता। लोग खुद ही इनकी सफाई करते हैं। हितेंद्र नायक।
अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल में काफी विकास कार्य करवाया है। कुछ सड़कें, नालियां क्षतिग्रस्त हैं, उनको भी जल्द दुरुस्त करवाया जाएगा। प्रस्ताव नगर निगम में दे रखा है। सुंदर कुशवाहा, पार्षद, वार्ड-27
जो भी प्रस्ताव आ रहे हैं, उनकी जरूरत के अनुसार कार्य करवाए जा रहे हैं। वार्ड 27 में भी आवश्यकता अनुसार काम करवाया जाएगा। काफी काम पहले हो चुका है। राहुल यादव, अपर नगर आयुक्त।
पांच किलोमीटर की सड़कें बनीं।
सौ से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें लगी।
दो हाईमास्ट, 10 सोलर लाइट लगी।
इन्होंने यह कहा
वार्ड में पाइप लाइन डलने के बाद सड़कें ऊबड़-खाबड़ हो गई हैं। कई जगहों पर नालियां भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इनकी मरम्मत नहीं कराई जाती है।- इंद्रजीत पांडेय ।
राजपूत कॉलोनी में नालियों की सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। ये गंदगी से पटी रहती हैं। कोई सफाई कर्मी नहीं आता। लोग खुद ही इनकी सफाई करते हैं। हितेंद्र नायक।
अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल में काफी विकास कार्य करवाया है। कुछ सड़कें, नालियां क्षतिग्रस्त हैं, उनको भी जल्द दुरुस्त करवाया जाएगा। प्रस्ताव नगर निगम में दे रखा है। सुंदर कुशवाहा, पार्षद, वार्ड-27
जो भी प्रस्ताव आ रहे हैं, उनकी जरूरत के अनुसार कार्य करवाए जा रहे हैं। वार्ड 27 में भी आवश्यकता अनुसार काम करवाया जाएगा। काफी काम पहले हो चुका है। राहुल यादव, अपर नगर आयुक्त।