सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Jhansi: This time 10% of PhD seats may be reduced in BU.

Jhansi: बीयू में इस बार घट सकती हैं पीएचडी की 10 फीसदी सीटें, पिछली बार 528 पर हुए थे प्रवेश

अमर उजाला नेटवर्क, झांसी Published by: दीपक महाजन Updated Mon, 15 Dec 2025 06:38 AM IST
सार

बीयू की कार्य परिषद में निर्णय हो चुका है कि इस साल से जिन शिक्षकों की सेवानिवृत्ति में तीन साल का समय बचा है, उन्हें गाइड नहीं बनाया जाएगा। बीयू कैंपस में ही तीन प्रोफेसर अगले साल जून में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

विज्ञापन
Jhansi: This time 10% of PhD seats may be reduced in BU.
बीयू, झांसी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में इस बार पीएचडी की 10 फीसदी सीटें घट सकती हैं। इस बार सेवानिवृत्ति के तीन साल बचे होने वाले शिक्षकों को गाइड नहीं बनाया जाएगा। इसके अलावा गाइड के पास मानक अनुसार शोधार्थियों की संख्या ठीकठाक होना भी इसकी वजह है।
Trending Videos



10 विषयों की नहीं हुई काउंसिलिंग
बीयू में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 47 विषयों में पीएचडी कराने के लिए मार्च से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई थी। 20 जुलाई को प्रवेश परीक्षा हुई थी। परिणाम जारी होने के बाद 37 विषयों की काउंसिलिंग हो चुकी है। इन विषयों में अब तक 406 सीटों पर प्रवेश हो चुके हैं। अभी कॉमर्स, लॉ, फाइन आर्ट, एनिमल हसबैंड्री एवं डेरिंग, हॉर्टीकल्चर, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, मृदा विज्ञान समेत 10 विषयों की काउंसिलिंग अभी नहीं हुई है। बताया गया कि पिछली बार इन दस विषयों में करीब 80 सीटों पर प्रवेश हुए थे। चूंकि, बीयू की कार्य परिषद में निर्णय हो चुका है कि इस साल से जिन शिक्षकों की सेवानिवृत्ति में तीन साल का समय बचा है, उन्हें गाइड नहीं बनाया जाएगा। बीयू कैंपस में ही तीन प्रोफेसर अगले साल जून में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके अलावा कई शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने में दो से तीन साल का समय बचा है। यही स्थिति बीयू से संबद्ध महाविद्यालयों में भी है। इसका असर सीटों पर भी पड़ेगा। ऐसे में पिछले साल से लगभग 10 फीसदी सीटें घटने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन



कौन-कितने शोधार्थियों को करा सकता पीएचडी
प्रोफेसर अधिकतम आठ शोधार्थियों का गाइड बन सकते हैं। वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर अधिकतम छह और असिस्टेंट चार शोधार्थियों के गाइड बन सकते हैं।


तकनीकी समस्या से जमा नहीं हुई फीस, आज बढ़ेगी तारीख
काउंसिलिंग के बाद जिन शोधार्थियों को प्रवेश मिला है, उन्हें 14 दिसंबर तक फीस जमा करने का समय दिया गया था। बताया गया कि समर्थ पोर्टल में तकनीकी समस्या आने से छात्र-छात्राओं की फीस जमा नहीं हो सकी। ऐसे में सोमवार को बीयू प्रशासन फीस जमा करने की तिथि बढ़ाएगा।


जिन शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने में तीन साल बचे हैं, उन्हें इस बार से गाइड नहीं बनाया जाएगा। नियमित पीएचडी चलने की वजह से भी गाइड के पास पर्याप्त शोधार्थी हैं। आवेदन मांगकर कई नए शिक्षकों को इस बार गाइड बनाया गया है। फिर भी पिछली बार से पीएचडी की सीटें कम रहेंगी। - ज्ञानेंद्र कुमार, कुलसचिव, बीयू।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed