{"_id":"68ba7517f51af711aa052322","slug":"jhansi-three-smugglers-carrying-ganja-from-odisha-arrested-police-caught-them-during-supply-2025-09-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: ओडिशा से गांजा लेकर आए तीन तस्कर गिरफ्तार, सप्लाई के दौरान पुलिस ने धर दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: ओडिशा से गांजा लेकर आए तीन तस्कर गिरफ्तार, सप्लाई के दौरान पुलिस ने धर दबोचा
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Fri, 05 Sep 2025 11:06 AM IST
विज्ञापन
सार
ओडिशा से गांजा लाकर सप्लाई करने वाले तीन गांजा तस्करों को पुलिस ने पकड़ा है। उनके पास से 12 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ओडिशा से गांजा लाकर सप्लाई करने वाले तीन गांजा तस्करों को पुलिस ने पकड़ा है। उनके पास से 12 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया है। बरामद गांजे की कीमत बाजार में 10 लाख रुपये बताई गई है।
नवाबाद थाने के उपनिरीक्षक संतप्रकाश त्रिपाठी ने बताया तीन सितंबर की रात को गश्त के दौरान उन्हें एएनटीएफ प्रभारी चंदन पांडेय ने सूचना दी कि तीन गांजा तस्कर भगवंतपुरा से कानपुर चुंगी के बीच गांजे की खेप की डिलीवरी दी जानी है। करिया नामक व्यक्ति को यह खेप सौंपी जानी है। इस सूचना पर मेडिकल चौकी प्रभारी अनुज कुमार के साथ चेकिंग की। इस दौरान दो व्यक्ति बाइक से आए। इसी बीच एक कार सवार उनके पास पहुंचा। डिलीवरी देने से पहले ही पुलिस ने कार सवार सहित तीनों युवकों को पकड़ लिया। उनके पास से मिले बैग में 12 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम रविदास मोहल्ला सकरार निवासी, सुरेंद्र अहिरवार और सकरार के मनीष अहिरवार और कार सवार अभिषेक अहिरवार निवासी नवाबाद बताए।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मुकेश कारिया उनसे रायपुर (छत्तीसगढ़ ) और ओडिशा से गांजा मंगवाता है। इसकी एवज में एक चक्कर के पांच-पांच हजार रुपये प्रति व्यक्ति देता है। इसी लालच में वह गांजा लाकर उसे देते हैं। आरोपियों ने बताया कि अभिषेक, मुकेश कारिया का भतीजा है। वह ही कार से गांजे की डिलीवरी लेने पहुंचा था। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गांजा तस्करी गिरोह के अन्य गुर्गों की तलाश की जा रही है। वह बसों और ट्रेनों से तस्करी करके गांजा लाकर यहां सप्लाई करते हैं। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना नवाबाद में केस दर्ज किया गया है।

Trending Videos
नवाबाद थाने के उपनिरीक्षक संतप्रकाश त्रिपाठी ने बताया तीन सितंबर की रात को गश्त के दौरान उन्हें एएनटीएफ प्रभारी चंदन पांडेय ने सूचना दी कि तीन गांजा तस्कर भगवंतपुरा से कानपुर चुंगी के बीच गांजे की खेप की डिलीवरी दी जानी है। करिया नामक व्यक्ति को यह खेप सौंपी जानी है। इस सूचना पर मेडिकल चौकी प्रभारी अनुज कुमार के साथ चेकिंग की। इस दौरान दो व्यक्ति बाइक से आए। इसी बीच एक कार सवार उनके पास पहुंचा। डिलीवरी देने से पहले ही पुलिस ने कार सवार सहित तीनों युवकों को पकड़ लिया। उनके पास से मिले बैग में 12 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम रविदास मोहल्ला सकरार निवासी, सुरेंद्र अहिरवार और सकरार के मनीष अहिरवार और कार सवार अभिषेक अहिरवार निवासी नवाबाद बताए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मुकेश कारिया उनसे रायपुर (छत्तीसगढ़ ) और ओडिशा से गांजा मंगवाता है। इसकी एवज में एक चक्कर के पांच-पांच हजार रुपये प्रति व्यक्ति देता है। इसी लालच में वह गांजा लाकर उसे देते हैं। आरोपियों ने बताया कि अभिषेक, मुकेश कारिया का भतीजा है। वह ही कार से गांजे की डिलीवरी लेने पहुंचा था। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गांजा तस्करी गिरोह के अन्य गुर्गों की तलाश की जा रही है। वह बसों और ट्रेनों से तस्करी करके गांजा लाकर यहां सप्लाई करते हैं। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना नवाबाद में केस दर्ज किया गया है।