{"_id":"695e1224263048cad106c878","slug":"jhansi-water-filled-on-the-road-of-raksa-pipeline-broke-15-days-ago-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: रक्सा की मुख्य सड़क पर भरा पानी, 15 दिन पहले टूटी पाइपलाइन की नहीं हो सकी मरम्मत, राहगीर परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: रक्सा की मुख्य सड़क पर भरा पानी, 15 दिन पहले टूटी पाइपलाइन की नहीं हो सकी मरम्मत, राहगीर परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Wed, 07 Jan 2026 01:29 PM IST
विज्ञापन
सार
करीब 15 दिन पहले पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिसका पानी मुख्य सड़क पर भर गया है। स्कूल के बच्चे और राहगीर को निकलने में परेशानी हो रही है। लेकिन इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा।
सड़क पर भरा पानी, किनारे से निकलते स्कूल के बच्चे
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
रक्सा पुनावली रोड पर जल निगम की पाइपलाइन टूटने से सड़क पर पानी भर गया है। एक मकान के निर्माण कार्य के दौरान यह पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई थी। पानी के सड़क पर जमा होने से स्कूली छात्रों और स्थानीय राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय ग्रामीण विवेक राजपूत ने बताया कि यह पाइपलाइन पिछले 15 दिनों से टूटी हुई है। मरम्मत न होने के कारण लगातार पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं।
एक अन्य ग्रामीण सुरेश ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि पाइपलाइन टूटे हुए काफी समय हो गया है। सड़क पर पानी जमा होने से ग्रामीणों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है और उनके कपड़े भी गंदे हो रहे हैं। इस संबंध में जल निगम के अधिशासी अभियंता रन विजय सिंह ने बताया कि उन्हें इस समस्या की जानकारी नहीं थी। अब उन्हें सूचना मिली है और वे संबंधित कर्मचारियों को भेजकर जल्द ही पाइपलाइन की मरम्मत करवाएंगे।
Trending Videos
स्थानीय ग्रामीण विवेक राजपूत ने बताया कि यह पाइपलाइन पिछले 15 दिनों से टूटी हुई है। मरम्मत न होने के कारण लगातार पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक अन्य ग्रामीण सुरेश ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि पाइपलाइन टूटे हुए काफी समय हो गया है। सड़क पर पानी जमा होने से ग्रामीणों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है और उनके कपड़े भी गंदे हो रहे हैं। इस संबंध में जल निगम के अधिशासी अभियंता रन विजय सिंह ने बताया कि उन्हें इस समस्या की जानकारी नहीं थी। अब उन्हें सूचना मिली है और वे संबंधित कर्मचारियों को भेजकर जल्द ही पाइपलाइन की मरम्मत करवाएंगे।