{"_id":"619fa315545f743d7a295f56","slug":"minister-satish-dwivedi-attack-on-akhilesh-yadav-in-jhansi","type":"story","status":"publish","title_hn":"मंत्री सतीश द्विवेदी का अखिलेश यादव पर हमला: कहा-भारत के टुकड़े करने वाले जिन्ना से गांधी, पटेल की तुलना गलत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मंत्री सतीश द्विवेदी का अखिलेश यादव पर हमला: कहा-भारत के टुकड़े करने वाले जिन्ना से गांधी, पटेल की तुलना गलत
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 25 Nov 2021 08:22 PM IST
सार
बेसिक शिक्षामंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि जिस व्यक्ति की वजह से मां भारती के सीने के टुकड़े हो गए, उसकी तुलना महात्मा गांधी और 500 रियासतों को जोड़कर अखंड भारत बनाने वाले सरदार पटेल से करना सरासर गलत है।
विज्ञापन
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के झांसी में बेसिक शिक्षामंत्री सतीश द्विवेदी ने जिन्ना पर दिए गए बयान को लेकर अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति की वजह से मां भारती के सीने के टुकड़े हो गए, उसकी तुलना महात्मा गांधी और 500 रियासतों को जोड़कर अखंड भारत बनाने वाले सरदार पटेल से करना सरासर गलत है।
देश का बच्चा-बच्चा जिन्ना को खलनायक मानता है। उन्होंने कहा कि 22 में बाइसकिल चलेगी नहीं, बल्कि पंचर हो जाएगी। वहीं, प्रियंका गांधी की यूपी में सक्रियता बढ़ाने के सवाल पर बोले कि वह अपने भाई को अमेठी तो जिता नहीं पाईं।
कांग्रेस को उत्तर प्रदेश क्या जिताएंगीं। बोले कि राजकुमार और राजकुमारी को राज्य के उत्तराधिकारी के रूप में जनता देखना नहीं चाहती है।
Trending Videos
देश का बच्चा-बच्चा जिन्ना को खलनायक मानता है। उन्होंने कहा कि 22 में बाइसकिल चलेगी नहीं, बल्कि पंचर हो जाएगी। वहीं, प्रियंका गांधी की यूपी में सक्रियता बढ़ाने के सवाल पर बोले कि वह अपने भाई को अमेठी तो जिता नहीं पाईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस को उत्तर प्रदेश क्या जिताएंगीं। बोले कि राजकुमार और राजकुमारी को राज्य के उत्तराधिकारी के रूप में जनता देखना नहीं चाहती है।