{"_id":"5d5853a78ebc3e897d2ff3e2","slug":"ompuri-and-shushmita-sen-voice-once-again-buzz-in-fort-jhansi-news-jhs146013888","type":"story","status":"publish","title_hn":"एक बार फिर ओमपुरी व सुष्मिता की आवाज गूंजेगी किले में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एक बार फिर ओमपुरी व सुष्मिता की आवाज गूंजेगी किले में
विज्ञापन
विज्ञापन
एक बार फिर ओमपुरी व सुष्मिता की आवाज गूंजेगी किले में
झांसी। किले में संचालित होने वाला रानी की गौरव गाथा पर आधारित लाइट एंड साउंड शो अगले सप्ताह फिर से शुरू होगा। किले में अभिनेता ओमपुरी व सुष्मिता की आवाज फिर गूंजेगी। इसके लिए झांसी विकास प्राधिकरण ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2008 में किले अंदर झांसी विकास प्राधिकरण ने लाइट एंड साउंड को शुरू किया था। शो में फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता और ओमपुरी की आवाज में 1857 की गदर को दर्शाया जाता था। इसे पर्यटक काफी पसंद करते थे लेकिन समय के साथ ही शो काफी पुराना हो गया और लोगों ने इसमें रुचि दिखाना कम कर दिया था। धीरे-धीरे शो में लोगों का आना काफी कम हो गया था। इस पर जेडीए ने शो को डिजिटल करने की योजना तैयार की। इसके लिए कई बार पुरातत्व विभाग से अनुमति मांगी गई लेकिन अनुमति नहीं मिलने पर शो को बंद कर दिया गया। शो बंद होने की खबर लगते ही शहर के कई सामाजिक संगठनों ने विरोध किया। इस पर पुरातत्व विभाग ने अनुमति दे दी। अनुमति मिलते ही किले में संचालित लाइट एंड साउंड शो को फिर से शुरू करने का खाका तैयार किया गया। शो में लगीं लाइटों को बदला जा रहा है। साउंड सिस्टम को भी ठीक कराया जा रहा है। साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का भी दुरुस्त किया जा रहा है।
इस संबंध में जेडीए के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार ने बताया कि शो के उपकरणों की मरम्मत कराई जा रही है। अगले सप्ताह तक शो को शुरू कर दिया जाएगा। वहीं शो को डिजिटल बनाने की योजना भी तैयार कर ली गई है। जेडीए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव को रखा जाएगा। प्रस्ताव पास होते ही शो को डिजिटल व भव्य रूप दिया जाएगा।
Trending Videos
झांसी। किले में संचालित होने वाला रानी की गौरव गाथा पर आधारित लाइट एंड साउंड शो अगले सप्ताह फिर से शुरू होगा। किले में अभिनेता ओमपुरी व सुष्मिता की आवाज फिर गूंजेगी। इसके लिए झांसी विकास प्राधिकरण ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2008 में किले अंदर झांसी विकास प्राधिकरण ने लाइट एंड साउंड को शुरू किया था। शो में फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता और ओमपुरी की आवाज में 1857 की गदर को दर्शाया जाता था। इसे पर्यटक काफी पसंद करते थे लेकिन समय के साथ ही शो काफी पुराना हो गया और लोगों ने इसमें रुचि दिखाना कम कर दिया था। धीरे-धीरे शो में लोगों का आना काफी कम हो गया था। इस पर जेडीए ने शो को डिजिटल करने की योजना तैयार की। इसके लिए कई बार पुरातत्व विभाग से अनुमति मांगी गई लेकिन अनुमति नहीं मिलने पर शो को बंद कर दिया गया। शो बंद होने की खबर लगते ही शहर के कई सामाजिक संगठनों ने विरोध किया। इस पर पुरातत्व विभाग ने अनुमति दे दी। अनुमति मिलते ही किले में संचालित लाइट एंड साउंड शो को फिर से शुरू करने का खाका तैयार किया गया। शो में लगीं लाइटों को बदला जा रहा है। साउंड सिस्टम को भी ठीक कराया जा रहा है। साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का भी दुरुस्त किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में जेडीए के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार ने बताया कि शो के उपकरणों की मरम्मत कराई जा रही है। अगले सप्ताह तक शो को शुरू कर दिया जाएगा। वहीं शो को डिजिटल बनाने की योजना भी तैयार कर ली गई है। जेडीए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव को रखा जाएगा। प्रस्ताव पास होते ही शो को डिजिटल व भव्य रूप दिया जाएगा।