{"_id":"5d18dab48ebc3e3c6928675a","slug":"one-year-old-child-died-and-16-injured-in-lalitpur","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मनौती पूरी करने ले जा रहे बच्चे की हादसे में मौत, पिकअप चालक की मौके पर हुई जमकर धुनाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मनौती पूरी करने ले जा रहे बच्चे की हादसे में मौत, पिकअप चालक की मौके पर हुई जमकर धुनाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झांसी
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 30 Jun 2019 09:22 PM IST
विज्ञापन

दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
ललितपुर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा खांदी के मजरा हुड्डा का एक परिवार के एक दर्जन लोग मनौती पूरी करने जाते समय लोडर और पिकअप में भिड़ंत होने से घायल हो गए। इसमें एक बच्चे की मौत हो गई।
दो अन्य हादसों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से चार को झांसी व एक दर्जन घायलों को ललितपुर रेफर कर दिया गया। मासूम की मौत से हुड्डा में सन्नाटा पसर गया और खुशियां गम में बदल गईं।
ग्राम सभा खांदी अंतर्गत मजरा हुड्डा निवासी महेंद्र कुशवाहा के यहां मनौती के बाद पुत्र पैदा हुआ था। एक वर्ष बाद परिवार के सभी लोग रिश्तेदारों के साथ रविवार की सुबह बिना नंबर की तिपहिया लोडर से बांसी क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थल पर जा रहे थे।
अभी गाड़ी तरगुवा मंडी के समीप ही पहुंची थी कि पीछे से तेज गति से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तिपहिया लोडर सड़क पर पलट गया और उसमें बैठी सवारियां भी सड़क पर गिर गईं। हादसे में लोडर सवार महेंद्र के एक वर्षीय पुत्र अंशु की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की। बताया गया कि पिकअप चालक को नींद का झोंका आ गया था, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया।

Trending Videos
दो अन्य हादसों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से चार को झांसी व एक दर्जन घायलों को ललितपुर रेफर कर दिया गया। मासूम की मौत से हुड्डा में सन्नाटा पसर गया और खुशियां गम में बदल गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राम सभा खांदी अंतर्गत मजरा हुड्डा निवासी महेंद्र कुशवाहा के यहां मनौती के बाद पुत्र पैदा हुआ था। एक वर्ष बाद परिवार के सभी लोग रिश्तेदारों के साथ रविवार की सुबह बिना नंबर की तिपहिया लोडर से बांसी क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थल पर जा रहे थे।
अभी गाड़ी तरगुवा मंडी के समीप ही पहुंची थी कि पीछे से तेज गति से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तिपहिया लोडर सड़क पर पलट गया और उसमें बैठी सवारियां भी सड़क पर गिर गईं। हादसे में लोडर सवार महेंद्र के एक वर्षीय पुत्र अंशु की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की। बताया गया कि पिकअप चालक को नींद का झोंका आ गया था, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया।
हादसे की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर गई और घायल सवारियों को सीएचसी तालबेहट लाया गया। जहां से मृतक अंशु के दादा सुरेश पुत्र तुलसी और सौरभ पुत्र नंदू को मेडिकल कॉलेज झांसी, विमला पत्नी सुरेश, फूला पत्नी हरीराम, रजनी पत्नी महेंद्र, रतीबाई पत्नी नंदी, अब्बू पुत्र छक्की लाल समस्त निवासीगण हुड्डा, नंदकिशोर पुत्र झगडू निवासी बसकरैया खांदी, मुन्ना पूत्र रामदास निवासी टपरियन, छक्की पुत्र रामप्रसाद एवं मकुंदी पुत्र छक्की, अवधेश पुत्र छक्की निवासीगण ग्राम बिजरौठा मजरा झिन्नन, मुलुवा पुत्र भूरे को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। घटना से हुड्डा मजरा में शोक छा गया और परिवार की खुशियां गम में बदल गईं।
उधर, शनिवार की रात में झांसी राजमार्ग पर ग्राम गनेशपुरा के पास कार और बाइक में टक्कर हो जाने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। बिहार के ईस्ट चंपारण निवासी अभिषेक (25) पुत्र मदनमोहन द्विवेदी कार से जा रहे थे।
राजमार्ग पर ग्राम गनेशपुरा के समीप कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पवा निवासी सुरेंद्र पुत्र हीरा, गनेश पुत्र चुखर की बाइक से टकरा गई, जिससे बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी तालबेहट लाया गया। जहां से दोनों को मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया। सुरेंद्र को झांसी से ग्वालियर भेज दिया गया।
उधर, शनिवार की रात में झांसी राजमार्ग पर ग्राम गनेशपुरा के पास कार और बाइक में टक्कर हो जाने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। बिहार के ईस्ट चंपारण निवासी अभिषेक (25) पुत्र मदनमोहन द्विवेदी कार से जा रहे थे।
राजमार्ग पर ग्राम गनेशपुरा के समीप कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पवा निवासी सुरेंद्र पुत्र हीरा, गनेश पुत्र चुखर की बाइक से टकरा गई, जिससे बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी तालबेहट लाया गया। जहां से दोनों को मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया। सुरेंद्र को झांसी से ग्वालियर भेज दिया गया।
इसी तरह थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम कोटरा निवासी शिशुपाल (25) पुत्र प्रभूदयाल ने अपनी ही स्टार्ट बाइक सामने खड़े ट्रैक्कर में मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी तालबेहट लाया गया, जहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
पिकअप चालक भाग गया
घायलों को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी तालबेहट लाया गया। इस दौरान पिकअप चालक भीड़ को चकमा देकर भाग गया।
पिकअप चालक भाग गया
घायलों को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी तालबेहट लाया गया। इस दौरान पिकअप चालक भीड़ को चकमा देकर भाग गया।