{"_id":"5c2fc220bdec2256a223841d","slug":"promo-show-of-manikarnika-in-jhansi-fort-on-17-january","type":"story","status":"publish","title_hn":"झांसी के किले में होगा ‘मणिकर्णिका’ का प्रदर्शन, रिलीज से पहले 17 जनवरी को होगा प्रोमो शो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झांसी के किले में होगा ‘मणिकर्णिका’ का प्रदर्शन, रिलीज से पहले 17 जनवरी को होगा प्रोमो शो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झांसी
Published by: Vikas Kumar
Updated Sat, 05 Jan 2019 01:59 AM IST
विज्ञापन
manikarnika
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की गौरवगाथा पर आधारित फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का 17 जनवरी को झांसी के ऐतिहासिक किले में प्रदर्शन होगा। इस प्रोमो शो में फिल्म में रानी का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री कंगना रनौत भी शामिल होंगी। पुरातत्व विभाग से फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति मांगी गई है।
Trending Videos
रानी लक्ष्मीबाई की गौरवगाथा हमेशा से ही सिनेमा जगत के लिए आकर्षण का केंद्र रही है। रानी पर आधारित फिल्म व टीवी सीरियल का पहले भी निर्माण हो चुका है, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब जी स्टूडियो रानी की गौरवगाथा को मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में नए अंदाज में लेकर आया है। फिल्म का ट्रेलर लांच हो चुका है, जिसमें भव्यता नजर आ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंगना रनौत ने भी रानी के किरदार में जान डालने की कोशिश की है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होनी है, लेकिन 17 जनवरी को इसका प्रदर्शन झांसी के किले में करने की तैयारी है। किले में फिल्म का प्रोमो होगा, जिसमें कंगना रनौत भी शामिल होंगी। जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने बताया कि किले में फिल्म के प्रदर्शन के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से अनुमति मांगी गई है। इसके मिलते ही योजना को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।