सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Recharge prepaid meter from mobile: 64 thousand prepaid meters in Jhansi

मोबाइल से रिचार्ज करें प्रीपेड मीटर: झांसी में 64 हजार को किया गया स्मार्ट से प्रीपेड, एप से मिलेगी सुविधा

संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी Published by: दीपक महाजन Updated Sun, 12 Oct 2025 01:34 PM IST
सार

पिछले दिनों 64 हजार मीटरों को प्रीपेड में भी तब्दील कर दिया गया है। मीटर तो प्रीपेड कर दिए गए, लेकिन रिचार्ज की कोई व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में अब प्रीपेड मीटर में मोबाइल से रिचार्ज की सुविधा शुरू कर दी गई है।

विज्ञापन
Recharge prepaid meter from mobile: 64 thousand prepaid meters in Jhansi
प्रीपेड मीटर।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महानगर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों को प्रीपेड तो किया जा रहा है, लेकिन रिचार्ज की कोई व्यवस्था नहीं की गई। उपभोक्ताओं की इस परेशानी के मद्देनजर विभाग ने यूपीपीसीएल एप के माध्यम से रिचार्ज करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसी ऐप से रीडिंग बिलिंग और जमा करने की सुविधा मिलेगी।
Trending Videos


अभी तक बिजली उपभोक्ताओं के घरों में पोस्टपेड मीटर लगाए जाते थे। उसमें रीडिंग के अनुसार विभाग हर माह बिल उपलब्ध कराता था, और फिर उपभोक्ता तमाम शिकायतों के बीच उसे जमा करते थे। इससे निजात के लिए रीवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने की व्यवस्था की। झांसी मंडल में 7 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जाने का लक्ष्य तय किया गया और दो लाख के करीब यह मीटर लगाए भी जा चुके हैं। इनमें पिछले दिनों 64 हजार मीटरों को प्रीपेड में भी तब्दील कर दिया गया है। मीटर तो प्रीपेड कर दिए गए, लेकिन रिचार्ज की कोई व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में अब प्रीपेड मीटर में मोबाइल से रिचार्ज की सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके लिए उपभोक्ताओं को गूगल प्ले स्टोर से यूपीपीसीएल एप पर जाकर रिचार्ज कर सकेंगे। इस एप से उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत मिलेंगी। एक तो एप से रीडिंग, बिलिंग की तारीख, कनेक्शन व डिशकनेक्शन को लेकर अन्य जानकारियां आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। इसके अलावा उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए कार्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन



जरूरत के हिसाब से बिजली खर्च

प्रीपेड मीटर से लोग जरूरत के हिसाब से बिजली खर्च कर सकेंगे। इससे बचत ज्यादा होगी। प्रीपेड मीटर से उन परिवारों को लाभ होगा, जो एक बार में ज्यादा बिजली बिल देने की स्थिति में नहीं हैं। वे जरूरत के हिसाब से मीटर रिचार्ज कर सकेंगे। अगर कोई छुट्टियों में बाहर गया होगा तो बिजली बिल भी नहीं चुकाना पड़ेगा।

यह होगा फायदा

अभी उपभोक्ताओं के घरों में बिजली के पोस्टपेड मीटर लगे हुए हैं। इसमें रीडिंग से ज्यादा बिजली बिल मिलने की शिकायतें आती रहती हैं। कई क्षेत्रों में दो या तीन माह का बिल एक साथ मिलता है। प्रीपेड मीटर लगने के बाद इससे निजात मिलेगी। बिजली बोर्ड की भी मैन पावर बचेगी।

झांसी विद्युत वितरण मंडल अधीक्षण अभियंता चंद्रजीत प्रसाद ने बताया कि स्मार्ट मीटरों को प्रीपेड किया गया है। रीचार्ज की सुविधा के लिए उपभोक्ता यूपीपीसीएल पर जाएंगे, तो उन्हें कनेक्शन नंबर डालते ही रीचार्ज की सुविधा मिलेगी। उस पर जाकर वह मोबाइल से रिचार्ज कर सकते हैं। लोग सुविधा के अनुसार रिचार्ज करा सकते हैं।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed