{"_id":"695d74402bf8994cb0042cb3","slug":"the-girls-uncle-who-was-not-related-by-blood-raped-the-minor-for-three-months-jhansi-news-c-11-jhs1019-714603-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: मुंहबोले चाचा ने नाबालिग से तीन महीने तक किया दुष्कर्म, पति शराब पीकर करता था मारपीट, तंग आकर छोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: मुंहबोले चाचा ने नाबालिग से तीन महीने तक किया दुष्कर्म, पति शराब पीकर करता था मारपीट, तंग आकर छोड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: झांसी ब्यूरो
Updated Wed, 07 Jan 2026 02:14 AM IST
विज्ञापन
सार
कासगंज निवासी माता-पिता ने करीब एक साल पहले अपनी नाबालिग बेटी की शादी कर दी थी। पति आए दिन शराब पीकर पीटता था परेशान होकर उससे अलग रहने लगी और पड़ोस में रहने वाले मुंह बोले चाचा के चंगुल में फंस गई।
नाबालिग से दुष्कर्म।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कासगंज के रहने वाले माता-पिता ने करीब एक साल पहले अपनी नाबालिग बेटी की शादी कर दी थी। पति शराब पीकर मारपीट करता था, इसलिए उससे अलग हो गई। फिर नाबालिग विवाहिता मुंह बोले चाचा के चक्कर में आ गई। चाचा बेहतर जीवन देने का लालच देकर तीन महीने तक दुष्कर्म करता रहा। अब उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है।
करीब 15 वर्षीय विवाहिता की एक साल पहले ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले कासगंज के माता-पिता ने शादी कर दी थी। लेकिन पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसने वैवाहिक संबंध तोड़ लिया था। कुछ दिन बाद उसे पड़ोस में रहने वाला मुंहबोला चाचा नोएडा ले गया। तीन महीने तक नोएडा में रखकर उससे दुष्कर्म किया। फिर उसे लेकर झांसी आया। यहां बस स्टैंड पर छोड़ दिया। चार जनवरी को एक ऑटो वाला उसे कहीं ले जा रहा था तभी वह भाग निकली। एक चाय दुकानदार ने मामले की सूचना बिजौली पुलिस को दी। सोमवार को उसे कल्याण समिति के सामने पेश किया गया। अब नाबालिग का आयु परीक्षण किया जा रहा है।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि मंगलवार को कासगंज की बाल कल्याण समिति अध्यक्ष से संपर्क किया गया है। वहां पीड़िता के माता-पिता की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
करीब 15 वर्षीय विवाहिता की एक साल पहले ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले कासगंज के माता-पिता ने शादी कर दी थी। लेकिन पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसने वैवाहिक संबंध तोड़ लिया था। कुछ दिन बाद उसे पड़ोस में रहने वाला मुंहबोला चाचा नोएडा ले गया। तीन महीने तक नोएडा में रखकर उससे दुष्कर्म किया। फिर उसे लेकर झांसी आया। यहां बस स्टैंड पर छोड़ दिया। चार जनवरी को एक ऑटो वाला उसे कहीं ले जा रहा था तभी वह भाग निकली। एक चाय दुकानदार ने मामले की सूचना बिजौली पुलिस को दी। सोमवार को उसे कल्याण समिति के सामने पेश किया गया। अब नाबालिग का आयु परीक्षण किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि मंगलवार को कासगंज की बाल कल्याण समिति अध्यक्ष से संपर्क किया गया है। वहां पीड़िता के माता-पिता की तलाश की जा रही है।