{"_id":"693f18f5a09e6e8cd5022abc","slug":"the-mystery-surrounding-the-death-of-the-married-woman-who-went-missing-from-her-home-remains-unresolved-jhansi-news-c-11-1-jhs1019-700027-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi News: घर से लापता विवाहिता की मौत की गुत्थी उलझी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi News: घर से लापता विवाहिता की मौत की गुत्थी उलझी
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। मोंठ के केसर वाटिका गार्डन के पास झाड़ियों से बरामद हुए महिला के शव की रविवार को शिनाख्त हो गई लेकिन, पोस्टमार्टम के बाद भी उसकी मौत की वजह साफ नहीं हो सकी। उसकी मौत की गुत्थी उलझी हुई है। महिला घर से करीब 22 दिन से लापता थी जबकि शव करीब पंद्रह दिन पुराना लग रहा था। शुक्रवार रात पहले महिला का हाथ बरामद हुआ, उसके दूसरे दिन करीब सौ मीटर दूर झाड़ियों में उसका शव पड़ा मिला। शरीर में चोट के बाहरी निशान नहीं थे। फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर छानबीन की। आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
रविवार को महिला की शिनाख्त थाना समथर के बरनाया गांव निवासी रानी (39) के तौर पर हुई। उसके पुत्र विशाल ने चीरघर पहुंचकर शिनाख्त की। परिजनों ने बताया रानी का मानसिक स्वास्थ्य अच्छा नहीं था। पति लाला की छह साल पहले मौत हो चुकी। रानी गांव में रहती थी। 22 नवंबर को वह घर से लापता हो गई। परिजनों ने आसपास तलाश की। रिश्तेदारी में भी तलाशा लेकिन, पता नहीं चला। दो दिन बाद समथर थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी गई। ग्रामीणों ने बताया 12 दिसंबर की रात मोंठ के केसर वाटिका गार्डन के पास शादी समारोह के दौरान तमाम लोग जुटे थे। वहां एक युवक ने खून से सना कटा हुआ हाथ देखा हालांकि कुछ लोग इसे जानवर का अंग बता रहे थे। युवक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास शव तलाशा लेकिन, शव नहीं मिला। शनिवार सुबह विवाह घर के पास सड़क के किनारे बनी झाड़ियों में उसकी लाश पड़ी मिली। महिला की लाश मिलने पर पुलिस फिर पहुंची। फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। शव करीब पंद्रह दिन पुराना होने से काफी हद तक नष्ट हो गया था।
000
आशंका जताई जा रही कि किसी जंगली जानवर के हमले से महिला का हाथ कटा। महिला की मौत की वजह अभी साफ नहीं हुई है। पोस्टमार्टम कराया गया है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
बीबी जीटीएस मूर्ति
एसएसपी
इनसेट
शरीर में नहीं बचा बिसरा
शव के करीब 22 दिन पुराना हो जाने से वह काफी हद तक नष्ट हो गया था। पोस्टमार्टम के दौरान शरीर के आंतरिक अंग लीवर (यकृत), किडनी, हृदय, फेफड़े और आंत भी काफी हद तक नष्ट हो गए थे। इस वजह से बिसरा भी नहीं लिया जा सका हालांकि उसकी मौत की वजह जानने के लिए डॉक्टरों ने कुछ स्लाइड बनाई है। स्लाइड की रिपोर्ट आने पर ही उसकी मौत की वजह साफ हो सकेगी।
Trending Videos
झांसी। मोंठ के केसर वाटिका गार्डन के पास झाड़ियों से बरामद हुए महिला के शव की रविवार को शिनाख्त हो गई लेकिन, पोस्टमार्टम के बाद भी उसकी मौत की वजह साफ नहीं हो सकी। उसकी मौत की गुत्थी उलझी हुई है। महिला घर से करीब 22 दिन से लापता थी जबकि शव करीब पंद्रह दिन पुराना लग रहा था। शुक्रवार रात पहले महिला का हाथ बरामद हुआ, उसके दूसरे दिन करीब सौ मीटर दूर झाड़ियों में उसका शव पड़ा मिला। शरीर में चोट के बाहरी निशान नहीं थे। फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर छानबीन की। आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
रविवार को महिला की शिनाख्त थाना समथर के बरनाया गांव निवासी रानी (39) के तौर पर हुई। उसके पुत्र विशाल ने चीरघर पहुंचकर शिनाख्त की। परिजनों ने बताया रानी का मानसिक स्वास्थ्य अच्छा नहीं था। पति लाला की छह साल पहले मौत हो चुकी। रानी गांव में रहती थी। 22 नवंबर को वह घर से लापता हो गई। परिजनों ने आसपास तलाश की। रिश्तेदारी में भी तलाशा लेकिन, पता नहीं चला। दो दिन बाद समथर थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी गई। ग्रामीणों ने बताया 12 दिसंबर की रात मोंठ के केसर वाटिका गार्डन के पास शादी समारोह के दौरान तमाम लोग जुटे थे। वहां एक युवक ने खून से सना कटा हुआ हाथ देखा हालांकि कुछ लोग इसे जानवर का अंग बता रहे थे। युवक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास शव तलाशा लेकिन, शव नहीं मिला। शनिवार सुबह विवाह घर के पास सड़क के किनारे बनी झाड़ियों में उसकी लाश पड़ी मिली। महिला की लाश मिलने पर पुलिस फिर पहुंची। फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। शव करीब पंद्रह दिन पुराना होने से काफी हद तक नष्ट हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
000
आशंका जताई जा रही कि किसी जंगली जानवर के हमले से महिला का हाथ कटा। महिला की मौत की वजह अभी साफ नहीं हुई है। पोस्टमार्टम कराया गया है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
बीबी जीटीएस मूर्ति
एसएसपी
इनसेट
शरीर में नहीं बचा बिसरा
शव के करीब 22 दिन पुराना हो जाने से वह काफी हद तक नष्ट हो गया था। पोस्टमार्टम के दौरान शरीर के आंतरिक अंग लीवर (यकृत), किडनी, हृदय, फेफड़े और आंत भी काफी हद तक नष्ट हो गए थे। इस वजह से बिसरा भी नहीं लिया जा सका हालांकि उसकी मौत की वजह जानने के लिए डॉक्टरों ने कुछ स्लाइड बनाई है। स्लाइड की रिपोर्ट आने पर ही उसकी मौत की वजह साफ हो सकेगी।