{"_id":"6956dbea9462b009df0c4785","slug":"the-naib-subedar-who-had-come-to-participate-in-the-firing-exercise-died-of-a-heart-attack-jhansi-news-c-11-jhs1004-711819-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi News: फायरिंग में शामिल होने आए नायब सूबेदार की हार्ट अटैक से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi News: फायरिंग में शामिल होने आए नायब सूबेदार की हार्ट अटैक से मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। सेना में तैनात 42 वर्षीय नायब सूबेदार की बुधवार अपराह्न तीन बजे हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह लखनऊ में तैनात थे और फायरिंग में शामिल होने बबीना कैंट आए थे। नायब सूबेदार के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
मध्य प्रदेश के सतना निवासी धनंजय प्यासी (42) सेना में नायब सूबेदार के पद पर लखनऊ में तैनात थे। परिजनों ने बताया कि फायरिंग को लेकर धनंजय 29 दिसंबर को बबीना कैंट आए थे। बुधवार दोपहर 2:30 बजे धनंजय खाना खाकर लेट गए। कुछ देर बाद साथियों ने धनंजय को अचेतावस्था में पड़ा देखा तो साथी फौजी और अफसरों को इसकी सूचना दी। सभी धनंजय को इलाज के लिए सैनिक अस्पताल ले गए, यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर बेटे शौर्य (16) व बेटी नित्या (17) के साथ आर्मी अस्पताल पहुंची धनंजय की पत्नी पूनम प्यासी का रो-रोकर बुरा हाल था। बबीना के थाना प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि धनंजय की हार्ट अटैक से मौत हुई है।
Trending Videos
झांसी। सेना में तैनात 42 वर्षीय नायब सूबेदार की बुधवार अपराह्न तीन बजे हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह लखनऊ में तैनात थे और फायरिंग में शामिल होने बबीना कैंट आए थे। नायब सूबेदार के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
मध्य प्रदेश के सतना निवासी धनंजय प्यासी (42) सेना में नायब सूबेदार के पद पर लखनऊ में तैनात थे। परिजनों ने बताया कि फायरिंग को लेकर धनंजय 29 दिसंबर को बबीना कैंट आए थे। बुधवार दोपहर 2:30 बजे धनंजय खाना खाकर लेट गए। कुछ देर बाद साथियों ने धनंजय को अचेतावस्था में पड़ा देखा तो साथी फौजी और अफसरों को इसकी सूचना दी। सभी धनंजय को इलाज के लिए सैनिक अस्पताल ले गए, यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पाकर बेटे शौर्य (16) व बेटी नित्या (17) के साथ आर्मी अस्पताल पहुंची धनंजय की पत्नी पूनम प्यासी का रो-रोकर बुरा हाल था। बबीना के थाना प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि धनंजय की हार्ट अटैक से मौत हुई है।
