{"_id":"6956dc077ea578d01501558d","slug":"uldan-police-took-action-under-the-gangster-act-on-the-first-day-of-the-year-jhansi-news-c-11-jhs1004-711825-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi News: उल्दन पुलिस ने साल के पहले दिन की गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi News: उल्दन पुलिस ने साल के पहले दिन की गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। उल्दन पुलिस ने साल के पहले दिन टॉवर से मशीन चोरी करने वाले गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की। एसएसपी ने बताया कि साल के पहले दिन अधिकांश थाना पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहीं। जनपद में कोई आपराधिक घटना प्रकाश में नहीं आई है।
साल 2026 के आगाज में शहरवासी जश्न के माहौल में डूबे रहे। वहीं, हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस फोर्स चहल-कदमी करती रही। बृहस्पतिवार सुबह से शाम तक महिला थाने समेत 26 थानों में कोई आपराधिक घटना दर्ज नहीं हुई। वहीं, उल्दन थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला कर लिया।
एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि उल्दन थाने पुलिस ने टॉवर से मशीन आदि की चोरी करने वाले फिरोजबाद के गिरोह को पकड़ा था। गिरोह का सरगना उपदेश कुमार जाटव अपने भाई शैलेंद्र कुमार जाटव व साथी वीरेंद्र जाटव व सौरभ जाटव के साथ झांसी व आसपास के कई जिलों में टॉवर से मशीन चोरी करता था। बृहस्पतिवार को उल्दन पुलिस ने चारों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज कर लिया।
Trending Videos
झांसी। उल्दन पुलिस ने साल के पहले दिन टॉवर से मशीन चोरी करने वाले गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की। एसएसपी ने बताया कि साल के पहले दिन अधिकांश थाना पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहीं। जनपद में कोई आपराधिक घटना प्रकाश में नहीं आई है।
साल 2026 के आगाज में शहरवासी जश्न के माहौल में डूबे रहे। वहीं, हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस फोर्स चहल-कदमी करती रही। बृहस्पतिवार सुबह से शाम तक महिला थाने समेत 26 थानों में कोई आपराधिक घटना दर्ज नहीं हुई। वहीं, उल्दन थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि उल्दन थाने पुलिस ने टॉवर से मशीन आदि की चोरी करने वाले फिरोजबाद के गिरोह को पकड़ा था। गिरोह का सरगना उपदेश कुमार जाटव अपने भाई शैलेंद्र कुमार जाटव व साथी वीरेंद्र जाटव व सौरभ जाटव के साथ झांसी व आसपास के कई जिलों में टॉवर से मशीन चोरी करता था। बृहस्पतिवार को उल्दन पुलिस ने चारों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज कर लिया।
