सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   The third youth injured in the horrific road accident also died.

Jhansi News: भीषण सड़क हादसे में घायल तीसरे युवक ने भी तोड़ा दम

Jhansi Bureau झांसी ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:06 AM IST
विज्ञापन
The third youth injured in the horrific road accident also died.
विज्ञापन
फालोअप
Trending Videos


अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। गुरसराय के विनीत पैलेस से सगाई की रस्म पूरी करके लौट रहे परिजनों से भरे ऑटो को शुक्रवार आधी रात तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला। ट्रक की चपेट में आने से दुल्हन की चचेरी बहन एवं पुरोहित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि 13 अन्य गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। ऑटो चला रहे दुल्हन के चचेरे भाई नारायण ने भी शनिवार को दम तोड़ दिया। हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार है। पुलिस उसे तलाश रही है। उधर, हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।

ककरबई के कैरोखर गांव निवासी राकेश की बेटी रानी की शादी गरौठा के बंगरा बिरौना गांव में तय हुई थी। शुक्रवार को गुरसराय के विनीत पैलेस में सगाई थी। परिजनों ने बताया कि रात करीब 11 बजे खाना-पीना खत्म होने पर परिवार के 16 लोग ऑटो में सवार होकर गांव लौट रहे थे। दुल्हन एवं उसके माता-पिता गुरसराय स्थित घर पर ठहर गए। दुल्हन का चचेरा भाई नारायण ऑटो चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात करीब साढ़े 11 बजे राज्य राजमार्ग दो से होता हुआ ऑटो जैसे ही डॉ. राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय के पास पहुंचा, सामने से आ रहा ट्रक ऑटो को रौंदता हुआ भाग निकला। ट्रक की चपेट में आने से ऑटो के परखच्चे उड़ गए। दुल्हन की चचेरी बहन जानकी (16) एवं पुरोहित सीता रमैया गौतम (60) की मौके पर ही मौत हो गई। हालत नाजुक होने पर आठ घायलों को मेडिकल अस्पताल लाया गया। शनिवार को नारायण (40) की मौत हो गई। सीओ देवेंद्र नाथ मिश्रा के मुताबिक ट्रक चालक को तलाशा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इनसेट
दो बच्चे समेत 13 घायल
हादसे में दो बच्चे समेत 13 घायल हो गए। घायलों में नारायण की पत्नी पार्वती (39), जगवती (60), मन्नू (70), जयकुंवर (50), शीला देवी उर्फ सलोरी बाई (40), हीरा देवी (40), शिवानी (18) और कल्लू पाल (22) को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पार्वती की हालत नाजुक बताई जा रही है जबकि द्रौपदी (26), जैश (7), सचिन (3), रामवती (60) एवं अरविंद (20) का गुरसराय सीएचसी में उपचार चल रहा है।


इनसेट
एक साथ तीन शव पहुंचने से गांव में मचा कोहराम, घरों में नहीं जले चूल्हे

घटना स्थल का मंजर बेहद वीभत्स था। जिसने भी इसे देखा, उसका कलेजा कांप उठा। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी हादसे की भयावहता देख दहल उठे। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से ऑटो के परखच्चे उड़ गए थे। उसको देखने से लग रहा था कि ऑटो को बुरी तरह रौंदता हुआ ट्रक निकल गया था। ट्रक के पहिये के नीचे आने से सीमा रमैया और जानकी की मौत हुई थी। पुलिसकर्मियों ने ही किसी तरह हिम्मत जुटाकर सड़क पर बिखरे अंगों को बटोरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शनिवार सुबह भी सड़क पर सफाई करानी पड़ी। कई घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह मानव अंग के अंश हटाए जा सके।
उधर, शनिवार देर-शाम एक साथ तीन शव के गांव में पहुंचते ही रोना-पिटना मच गया। कुछ घंटे पहले जहां खुशी मनाई जा रही थी, वहां मातम पसर गया। परिवार के लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे लेकिन हादसे ने उनकी खुशियां छीन लीं। नारायण दुल्हन का चचेरा भाई था। वह ऑटो चलाता था। परिवार में दो बेटे सौरभ एवं गौरव हैं। उसकी पत्नी पार्वती समेत मां मन्नू व चाची शीला देवी भी घायल हैं। जान गंवाने वाले पुरोहित सीता रमैया के परिवार में भी लोग हादसे की सूचना मिलने के बाद से बदहवास हैं। उनके परिवार में दो बेटे सत्यम एवं शिवम हैं। शिवम की दो महीने बाद शादी होनी है। पति की मौत से पत्नी रामकुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, जानकी को याद करके भी परिवार के लोग बिलख रहे हैं। जानकी दो बहनों में सबसे छोटी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed