{"_id":"69157682221bd2f0c1050c1f","slug":"up-news-class-8th-student-addicted-to-mobile-game-mother-ends-her-life-know-details-in-hindi-2025-11-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: आठवीं के छात्र के मोबाइल गेमिंग की लत... इसलिए परेशान मां ने दी जान; खुदकुशी से पहले पति से कही थी ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आठवीं के छात्र के मोबाइल गेमिंग की लत... इसलिए परेशान मां ने दी जान; खुदकुशी से पहले पति से कही थी ये बात
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:58 AM IST
सार
झांसी में आठवीं के छात्र की मोबाइल गेमिंग की लत से परेशान मां ने खुदकुशी कर ली। बेटे की पढ़ाई की खातिर चित्रकूट से दूर झांसी की आवासीय कॉलोनी में किराए का मकान लेकर दंपती रहते थे।
विज्ञापन
jhansi suicide
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
झांसी के रक्सा के आरएस रेजीडेंसी कॉलोनी निवासी शीला देवी (38) ने आठवीं में पढ़ने वाले इकलौते बेटे की गेमिंग की लत से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। बुधवार आधी रात उसे फंदे से लटका देख पति ने फंदे से उतारकर मेडिकल अस्पताल पहुंचाया।
यहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराने पर सुसाइड की पुष्टि हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
मूल रूप से चित्रकूट के हरदौली गांव निवासी शीला देवी आरएस रेजीडेंसी में पति रविंद्र सिंह के साथ रहती थीं। पति रविंद्र एचडीबी फाइनेंसियल सर्विस में सेल्स मैनेजर पद पर तैनात हैं। परिजनों का कहना है कि दंपती को 13 साल का एक बेटा है।
वह एक नामी प्राइवेट स्कूल में 8वीं का छात्र है। उसकी पढ़ाई में परेशानी न आए इसके लिए उन लोगों ने रक्सा स्थित आवासीय कॉलोनी को चुना था। कुछ साल से उसे मोबाइल में गेम खेलने की लत लग गई। पिता रविंद्र के सुबह ऑफिस जाने के बाद बेटा ऑनलाइन गेम खेलने लगता था।
Trending Videos
यहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराने पर सुसाइड की पुष्टि हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मूल रूप से चित्रकूट के हरदौली गांव निवासी शीला देवी आरएस रेजीडेंसी में पति रविंद्र सिंह के साथ रहती थीं। पति रविंद्र एचडीबी फाइनेंसियल सर्विस में सेल्स मैनेजर पद पर तैनात हैं। परिजनों का कहना है कि दंपती को 13 साल का एक बेटा है।
वह एक नामी प्राइवेट स्कूल में 8वीं का छात्र है। उसकी पढ़ाई में परेशानी न आए इसके लिए उन लोगों ने रक्सा स्थित आवासीय कॉलोनी को चुना था। कुछ साल से उसे मोबाइल में गेम खेलने की लत लग गई। पिता रविंद्र के सुबह ऑफिस जाने के बाद बेटा ऑनलाइन गेम खेलने लगता था।
'पढ़ाई से ज्यादा गेमिंग में था बेटे का ध्यान'
पिता का कहना है बेटा दोस्तों के साथ ऑन लाइन पबजी गेम खेलता था। पढ़ाई से ज्यादा उसका ध्यान गेमिंग में था। घंटों वह मोबाइल पर गेम खेलता था। गेम न खेलने देने पर रोने लगता था। उस पर समझाने का भी कोई असर नहीं होता था। इस बात से शीला बहुत चिंतित रहती थी।
पिता का कहना है बेटा दोस्तों के साथ ऑन लाइन पबजी गेम खेलता था। पढ़ाई से ज्यादा उसका ध्यान गेमिंग में था। घंटों वह मोबाइल पर गेम खेलता था। गेम न खेलने देने पर रोने लगता था। उस पर समझाने का भी कोई असर नहीं होता था। इस बात से शीला बहुत चिंतित रहती थी।
'ध्यान न देने पर वह बर्बाद हो जाएगा, वही हमारी पूंजी है'
मंगलवार रात पति के ड्यूटी से लौटने पर उनसे भी ध्यान देने की बात कही। शीला ने कहा कि ध्यान न देने पर वह बर्बाद हो जाएगा, वही हमारी पूंजी है। पति का कहना है कि रात करीब 11 बजे तक दोनों जाग रहे थे। इसके बाद रविंद और बेटा सो गए। रात करीब दो बजे नींद टूटने पर शीला कमरे में नहीं मिली।
मंगलवार रात पति के ड्यूटी से लौटने पर उनसे भी ध्यान देने की बात कही। शीला ने कहा कि ध्यान न देने पर वह बर्बाद हो जाएगा, वही हमारी पूंजी है। पति का कहना है कि रात करीब 11 बजे तक दोनों जाग रहे थे। इसके बाद रविंद और बेटा सो गए। रात करीब दो बजे नींद टूटने पर शीला कमरे में नहीं मिली।
मोबाइल गेमिंग की लत की वजह से परेशान होकर सुसाइड
दूसरे कमरे में देखने पर वह पंखे पर गमछे से फंदा बनाकर लटकी थी। रविंद्र उसे नीचे उतारकर मेडिकल कॉलेज ले आया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ सदर रामवीर सिंह का कहना है कि प्रारंभिक छानबीन में बेटे की मोबाइल गेमिंग की लत की वजह से परेशान होकर सुसाइड की बात सामने आई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
दूसरे कमरे में देखने पर वह पंखे पर गमछे से फंदा बनाकर लटकी थी। रविंद्र उसे नीचे उतारकर मेडिकल कॉलेज ले आया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ सदर रामवीर सिंह का कहना है कि प्रारंभिक छानबीन में बेटे की मोबाइल गेमिंग की लत की वजह से परेशान होकर सुसाइड की बात सामने आई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
मां की मौत के बाद बिलखता रहा बेटा, शव लेकर परिजन चित्रकूट रवाना
मां की मौत के बाद बेटा बिलखता रहा। उसके बाबा समेत अन्य परिजन उसे किसी तरह उसे संभालने की कोशिश कर रहे थे लेकिन, बेटा बार-बार अपनी मां को पुकारते हुए रो रहा था। शीला के सुसाइड करने की सूचना पर चित्रकूट से भी उसके परिवार के अन्य सदस्य भी यहां आ गए। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन शव लेकर चित्रकूट रवाना हो गए।
मां की मौत के बाद बेटा बिलखता रहा। उसके बाबा समेत अन्य परिजन उसे किसी तरह उसे संभालने की कोशिश कर रहे थे लेकिन, बेटा बार-बार अपनी मां को पुकारते हुए रो रहा था। शीला के सुसाइड करने की सूचना पर चित्रकूट से भी उसके परिवार के अन्य सदस्य भी यहां आ गए। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन शव लेकर चित्रकूट रवाना हो गए।