सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Visit Pitambara Mai on Saturdays and Sundays throughout the year, car toll will be only Rs. 3000, know how

सालभर शनिवार, रविवार कीजिए पीतांबरा माई के दर्शन, कार का टोल कटेगा सिर्फ तीन हजार, जानिए कैसे

संवाद न्यूज एजेंसी/झांसी Published by: सचिन सोनी Updated Mon, 30 Jun 2025 02:44 AM IST
सार

सरकार ने वार्षिक फास्टैग पास की सुविधा शुरू की है। तीन हजार रुपये सालाना पास के जरिए 200 बार गुजरा जा सकता है। यह व्यवस्था 15 अगस्त से लागू हो जाएगी। एक बार पास बनवा लें और पूरे साल बेफिक्र सफर करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झांसी। अगर आप हाईवे पर नियमित यात्रा करते हैं तो अब टोल प्लाजा पर ज्यादा जेब ढीली नहीं करनी होगी। सरकार ने वार्षिक फास्टैग पास की सुविधा शुरू की है। तीन हजार रुपये सालाना पास के जरिए 200 बार गुजरा जा सकता है। यह व्यवस्था 15 अगस्त से लागू हो जाएगी। इसके बाद न टोल प्लाजा पर रुकना होगा, न बार-बार पेमेंट करना होगा। बस एक बार पास बनवा लें और पूरे साल बेफिक्र सफर करें।

ललितपुर हाईवे पर विघा महर्रा और बबीना, कानपुर हाईवे पर एट, सेमरी और आटा स्थित टोल प्लाजा एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की ओर बनाए गए हैं। महानगर में व्यापार, रोजगार के साथ ही नौकरीपेशा लोगों का आवागमन होता है। इन टोल प्लाजा पर निजी वाहन स्वामियों को अभी 125 से 200 रुपये तक टोल चुकाने पड़ते हैं, लेकिन अब इस पास से वाहन मालिकों को काफी राहत मिलेगी। अभी बबीना टोल से एक बार में गुजरने पर कार चालक को 125 रुपये देने पड़ते हैं। यदि इसकी 200 ट्रिप की जाएं तो वह 25 हजार रुपये की पड़ेगी, लेकिन वार्षिक फास्टैग पास बनने के बाद यह सफर मात्र तीन हजार रुपये में किया जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

निजी वाहनों के लिए वार्षिक फास्टैग सुविधा दी गई है। इसमें तीन हजार रुपये में 200 बार गुजरा जा सकता है। अधिसूचना जारी करने के साथ ही इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। यह व्यवस्था जिले के सभी टोल पर 15 अगस्त से लागू कर दी जाएगी। - प्रदीप चौधरी, परियोजना प्रमुख, झांसी-ललितपुर टोल प्लाजा


कहां और कैसे मिलेगा फास्टैग पास
फास्टैग पास को राजमार्ग यात्रा ऐप या फिर एनएचएआई की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए गाड़ी का ब्योरा और मौजूदा फास्टैग नंबर को सत्यापित कराना होगा और फिर तीन हजार रुपये ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद पास एक्टिवेट हो जाएगा।
प्राइवेट वाहनों के लिए है यह पास
यह सुविधा सिर्फ प्राइवेट कार, जीप और वैन जैसी नॉन-कमर्शियल गाड़ियों के लिए है। यह वार्षिक पास सिर्फ उसी गाड़ी के लिए वैध रहेगा, जिस पर यह एक्टिवेट हुआ है। किसी और गाड़ी में पास ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। अगर इसे किसी दूसरी गाड़ी में इस्तेमाल किया गया तो पास तुरंत निष्क्रय हो जाएगा।

ललितपुर व बबीना टोल पर अभी यह है कार-जीप की दर
टोल रेट (रुपये में)
ललितपुर 90
बबीना 125


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed