{"_id":"686c15ce58857653aa008264","slug":"accused-of-robbing-rs-2-lakh-by-drugging-the-family-kannauj-news-c-214-1-knj1008-133649-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: परिवार को नशीला पदार्थ पिलाकर दो लाख रुपये लूटने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: परिवार को नशीला पदार्थ पिलाकर दो लाख रुपये लूटने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, कन्नौज
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:15 AM IST
विज्ञापन

तिर्वा। मोहल्ला अशोक नगर में शनिवार को एक ही परिवार के पांच लोग बेहोशी की हालत में पाए गए थे। प्रारंभिक जांच में सभी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाए जाने की बात सामने आई थी। घर के बक्से में रखे दो लाख रुपये भी गायब हैं। घर से पकड़े गए रिश्तेदार पर अपने साथियों के साथ घर में लूट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई है।
कस्बा के अशोक नगर मोहल्ला निवासी अनीता देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पति के मामा का कानपुर के कल्याणपुर निवासी बेटा शुक्रवार रात घर आया था। रात में भोजन के बाद वह बाहर से कोल्ड ड्रिंक की बोतल लाया और सभी को पीने के लिए दी। कोल्ड ड्रिंक पीते ही बेटी रोशनी (18), जूली (15), बेटा कौशल (13) और बहन की बेटी रश्मी (15) समेत वह लोग बेहोश हो गए। घर में मौजूद अनीता की अन्य दो भांजियां छवि और कोमल पहले ही सो गई थीं, जिन्होंने कोल्ड ड्रिंक नहीं पी थी। शनिवार सुबह जब कोमल ने सबको बेहोश देखा तो उसने अपनी मां को फोन कर सूचना दी और तुरंत डायल 112 नंबर पर कॉल किया।
पुलिस ने सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद घर पहुंची पीड़िता ने देखा तो अलमारी में रखे बक्से का ताला टूटा था और उसमें रखे दो लाख रुपये गायब थे। उन्होंने युवक पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट करने का आरोप लगाया है। कोतवाल वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
कस्बा के अशोक नगर मोहल्ला निवासी अनीता देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पति के मामा का कानपुर के कल्याणपुर निवासी बेटा शुक्रवार रात घर आया था। रात में भोजन के बाद वह बाहर से कोल्ड ड्रिंक की बोतल लाया और सभी को पीने के लिए दी। कोल्ड ड्रिंक पीते ही बेटी रोशनी (18), जूली (15), बेटा कौशल (13) और बहन की बेटी रश्मी (15) समेत वह लोग बेहोश हो गए। घर में मौजूद अनीता की अन्य दो भांजियां छवि और कोमल पहले ही सो गई थीं, जिन्होंने कोल्ड ड्रिंक नहीं पी थी। शनिवार सुबह जब कोमल ने सबको बेहोश देखा तो उसने अपनी मां को फोन कर सूचना दी और तुरंत डायल 112 नंबर पर कॉल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद घर पहुंची पीड़िता ने देखा तो अलमारी में रखे बक्से का ताला टूटा था और उसमें रखे दो लाख रुपये गायब थे। उन्होंने युवक पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट करने का आरोप लगाया है। कोतवाल वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।