{"_id":"686c1629c5f993e25a09b405","slug":"gangster-accused-nawab-singhs-mother-and-wifes-property-worth-92-lakhs-confiscated-kannauj-news-c-214-1-knj1007-133665-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: गैंगस्टर के आरोपी नवाब सिंह की मां और पत्नी की 92 लाख की संपत्ति कुर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: गैंगस्टर के आरोपी नवाब सिंह की मां और पत्नी की 92 लाख की संपत्ति कुर्क
संवाद न्यूज एजेंसी, कन्नौज
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन

कन्नौज। गैंगस्टर के आरोपी नवाब सिंह और उसके भाई नीलू पर जिला प्रशासन लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। डीएम के आदेश पर जिला प्रशासन ने नवाब सिंह की मां और पत्नी की 92 लाख की संपत्ति कुर्क की है। प्रशासन ने पहले पूरे क्षेत्र में मुनादी कराई और उसके कुर्की की कार्रवाई की है।
किशोरी से दुष्कर्म के मुख्य आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव, सह आरोपी भाई वीरपाल उर्फ नीलू यादव और किशोरी की बुआ के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। करीब 11 महीने से दोनों कारागार में निरुद्ध हैं। जिला प्रशासन लगातार गैंगस्टर के दोनों आरोपियों पर शिकंजा कस रहा है। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने दो जुलाई को गैंगस्टर के आरोपी नवाब और नीलू के सदर क्षेत्र में पुलिस लाइन के सामने दो भूखंड हैं, जो नवाब सिंह ने अपनी मां मूला देवी और पत्नी सुशीला देवी के नाम खरीदे थे, जिन्हें कुर्क करने के आदेश दिए थे।
सोमवार को सदर एसडीएम नवनीता राय, सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय, तहसीलदार, सदर और गुरसहायगंज कोतवाल के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने पहले मुनादी कराई और उसके बाद कुर्की की कार्रवाई करते हुए बोर्ड लगवा दिए। एसडीएम ने बताया कि डीएम ने चारों की दो करोड़ 38 लाख रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था। सोमवार को नवाब सिंह की मां और पत्नी के नाम दर्ज 92 लाख छह हजार 619 रुपये की संपत्ति को मुनादी कराने के बाद कुर्क किया गया है।
तहसीलदार सदर को बनाया गया रिसीवर
एसडीएम ने बताया कि नवाब सिंह और नीलू पर गिरोहबंद एवं असमाजिक क्रियाकलाप के जरिए संपत्ति को एकत्र किया है। संपत्ति को कुर्क कर तहसीलदार सदर अभिनव वर्मा को रिसीवर बनाया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
किशोरी से दुष्कर्म के मुख्य आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव, सह आरोपी भाई वीरपाल उर्फ नीलू यादव और किशोरी की बुआ के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। करीब 11 महीने से दोनों कारागार में निरुद्ध हैं। जिला प्रशासन लगातार गैंगस्टर के दोनों आरोपियों पर शिकंजा कस रहा है। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने दो जुलाई को गैंगस्टर के आरोपी नवाब और नीलू के सदर क्षेत्र में पुलिस लाइन के सामने दो भूखंड हैं, जो नवाब सिंह ने अपनी मां मूला देवी और पत्नी सुशीला देवी के नाम खरीदे थे, जिन्हें कुर्क करने के आदेश दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को सदर एसडीएम नवनीता राय, सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय, तहसीलदार, सदर और गुरसहायगंज कोतवाल के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने पहले मुनादी कराई और उसके बाद कुर्की की कार्रवाई करते हुए बोर्ड लगवा दिए। एसडीएम ने बताया कि डीएम ने चारों की दो करोड़ 38 लाख रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था। सोमवार को नवाब सिंह की मां और पत्नी के नाम दर्ज 92 लाख छह हजार 619 रुपये की संपत्ति को मुनादी कराने के बाद कुर्क किया गया है।
तहसीलदार सदर को बनाया गया रिसीवर
एसडीएम ने बताया कि नवाब सिंह और नीलू पर गिरोहबंद एवं असमाजिक क्रियाकलाप के जरिए संपत्ति को एकत्र किया है। संपत्ति को कुर्क कर तहसीलदार सदर अभिनव वर्मा को रिसीवर बनाया गया है।