{"_id":"686b85c512019c500d03b4ae","slug":"kannauj-trailer-truck-overturned-tar-drums-scattered-driver-and-helper-injured-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj: टेलर ट्रक पलटा, तारकोल के ड्रम बिखरे, चालक व हेल्पर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj: टेलर ट्रक पलटा, तारकोल के ड्रम बिखरे, चालक व हेल्पर घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कन्नौज
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 07 Jul 2025 02:12 PM IST
विज्ञापन

तारकोल के ड्रम बिखरे
- फोटो : अमर उजाला
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे थाना तालग्राम के अमोलर अंडर पास के समीप गुजरात से तारकोल के ड्रम लाद कर जा रहा ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक और हेल्पर घायल हो गए। वहीं बिखरे ड्रम की चपेट में आकर बस खराब हो गई। एक घंटे तक यातायात एक लेन पर प्रभावित रहा। यूपीडा और एटलस कंपनी के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद यातायात शुरू कराया।
पंजाब जिला फिरोजपुर थाना मुक्खी गांव लुहार निवासी धर्मवीर गुजरात से ट्रेलर ट्रक पर तारकोल के ड्रम लादकर आसाम जा रहे थे साथ में हेल्पर भी था। रविवार रात एक बजे के करीब अमोलर के पास चालक को झपकी आने से डिवाइडर से टकरा कर ट्रक पलट गया। हादसे में चालक व हेल्पर घायल हो गए। तारकोल के ड्रम बिखर गए और यातायात बाधित हो गया। उसी समय राजस्थान जयपुर थाना मानसरोवर कस्बा मानसरोवर निवासी मुकेश शर्मा बस पर 30 सवारियां लेकर बनारस जा रहा था। ड्रम बस के नीचे आ जाने से खराब हो गई। सूचना पर यूपीडा सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कनौजिया और एटलस कंपनी के मैनेजर राजेंद्र सिंह ने ट्रक के घायल चालक व हेल्पर को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा। बिखरे ड्रमों को पीली पट्टी पर एकत्रित कर यातायात सुचारू किया। बस की सवारियों को दूसरी बस से भेजा गया। सूचना पर थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
विज्ञापन

Trending Videos
पंजाब जिला फिरोजपुर थाना मुक्खी गांव लुहार निवासी धर्मवीर गुजरात से ट्रेलर ट्रक पर तारकोल के ड्रम लादकर आसाम जा रहे थे साथ में हेल्पर भी था। रविवार रात एक बजे के करीब अमोलर के पास चालक को झपकी आने से डिवाइडर से टकरा कर ट्रक पलट गया। हादसे में चालक व हेल्पर घायल हो गए। तारकोल के ड्रम बिखर गए और यातायात बाधित हो गया। उसी समय राजस्थान जयपुर थाना मानसरोवर कस्बा मानसरोवर निवासी मुकेश शर्मा बस पर 30 सवारियां लेकर बनारस जा रहा था। ड्रम बस के नीचे आ जाने से खराब हो गई। सूचना पर यूपीडा सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कनौजिया और एटलस कंपनी के मैनेजर राजेंद्र सिंह ने ट्रक के घायल चालक व हेल्पर को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा। बिखरे ड्रमों को पीली पट्टी पर एकत्रित कर यातायात सुचारू किया। बस की सवारियों को दूसरी बस से भेजा गया। सूचना पर थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन