{"_id":"68c47060ae4f00a947077486","slug":"additional-inspector-fainted-during-the-hearing-in-the-court-kannauj-news-c-214-1-knj1006-137221-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: कोर्ट में सुनवाई के दौरान अतिरिक्त इंस्पेक्टर बेहोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: कोर्ट में सुनवाई के दौरान अतिरिक्त इंस्पेक्टर बेहोश
विज्ञापन

विज्ञापन
कन्नौज। जिला एवं सत्र न्यायालय में शुक्रवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब विवेचक अचानक कोर्ट रूम में बेहोश होकर गिर पड़े। यह घटना सुनवाई के दौरान हुई। मौके पर मौजूद वकील, न्यायिक अधिकारी और पुलिसकर्मी दंग रह गए। तत्काल उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से डाॅक्टर ने हालत नाजुक देख कानपुर रेफर कर दिया।
जौनपुर जिले के निवासी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह (54) सदर कोतवाली में अतिरिक्त इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत हैं। कोर्ट में एक केस के मामले की सुनवाई के दौरान वह पहुंचे थे। सुनवाई के बीच अचानक वह जमीन पर गिर पड़े। सीजेएम श्रद्धा भारतीय ने एंबुलेंस की सहायता से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत नाजुक बताई और कानपुर रेफर कर दिया।
एएसपी अजय कुमार सहित कई पुलिस कर्मी जिला अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल निरीक्षक शैलेंद्र सिंह की स्थिति चिंताजनक है और पुलिस विभाग के अधिकारी लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने बताया कि प्राथमिक इलाज और जांच के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया है। बेहोशी का कारण घबराहट या हृदय संबंधी समस्या हो सकती है। हालांकि स्पष्ट जानकारी पूरी तरह से मेडिकल जांच के बाद ही सामने आएगी।
पुलिस का पक्ष रखने कोर्ट पहुंचे थे विवेचक
मामला किशोरी से दुष्कर्म से जुड़ा है। इसमें नवाब सिंह समेत कई आरोपियों पर पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण करने वाली महिला डॉक्टर को धमकाने का आरोप है। सदर काेतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जांच अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने मामले की जांच पूरी कर तीन सितंबर को चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में दाखिल कर दी थी। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए सीओ सदर, कोतवाल और विवेचना अधिकारी को तलब किया था। हालांकि, मंत्री असीम अरुण के कार्यक्रम में ड्यूटी के चलते वह और सीओ कोर्ट नहीं पहुंच सके। विवेचना अधिकारी कोर्ट में पेश हुए और अपनी बात रखने लगे। इसी दौरान उन्हें चक्कर आया और वह कोर्ट रूम में ही गिर पड़े। फिलहाल उनकी हालत गंभीर है।

Trending Videos
जौनपुर जिले के निवासी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह (54) सदर कोतवाली में अतिरिक्त इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत हैं। कोर्ट में एक केस के मामले की सुनवाई के दौरान वह पहुंचे थे। सुनवाई के बीच अचानक वह जमीन पर गिर पड़े। सीजेएम श्रद्धा भारतीय ने एंबुलेंस की सहायता से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत नाजुक बताई और कानपुर रेफर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एएसपी अजय कुमार सहित कई पुलिस कर्मी जिला अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल निरीक्षक शैलेंद्र सिंह की स्थिति चिंताजनक है और पुलिस विभाग के अधिकारी लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने बताया कि प्राथमिक इलाज और जांच के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया है। बेहोशी का कारण घबराहट या हृदय संबंधी समस्या हो सकती है। हालांकि स्पष्ट जानकारी पूरी तरह से मेडिकल जांच के बाद ही सामने आएगी।
पुलिस का पक्ष रखने कोर्ट पहुंचे थे विवेचक
मामला किशोरी से दुष्कर्म से जुड़ा है। इसमें नवाब सिंह समेत कई आरोपियों पर पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण करने वाली महिला डॉक्टर को धमकाने का आरोप है। सदर काेतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जांच अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने मामले की जांच पूरी कर तीन सितंबर को चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में दाखिल कर दी थी। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए सीओ सदर, कोतवाल और विवेचना अधिकारी को तलब किया था। हालांकि, मंत्री असीम अरुण के कार्यक्रम में ड्यूटी के चलते वह और सीओ कोर्ट नहीं पहुंच सके। विवेचना अधिकारी कोर्ट में पेश हुए और अपनी बात रखने लगे। इसी दौरान उन्हें चक्कर आया और वह कोर्ट रूम में ही गिर पड़े। फिलहाल उनकी हालत गंभीर है।