{"_id":"69615a64d6f5c4ee930f2440","slug":"auto-rickshaw-and-tractor-collide-in-chhibramau-four-injured-kannauj-news-c-214-1-knj1006-142958-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: छिबरामऊ में ऑटो-ट्रैक्टर की भिड़ंत, चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: छिबरामऊ में ऑटो-ट्रैक्टर की भिड़ंत, चार घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
छिबरामऊ। नेशनल हाईवे पर चौहान ढाबे के पास शुक्रवार की सुबह ऑटो और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में ऑटो सवार चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सौ शैया अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उधर, ऑटो और ट्रैक्टर के चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और उन्हें सिकंदरपुर चौकी पर खड़ा करा दिया है।
सुबह 11 बजे छिबरामऊ से सवारियां लेकर एक ऑटो गुरसहायगंज की ओर जा रहा था। नेशनल हाईवे पर सलेमपुर स्थित चौहान ढाबे के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दी। इससे ऑटो सड़क पर पलट गया जिससे उसमें सवार यात्री घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी शीशराम (55), छिबरामऊ के मोहल्ला इंद्रानगर निवासी अनीता देवी (40), शिवराजपुर निवासी अजय (18) और हाथिन निवासी प्रतिभा (32) के रूप में हुई है। सभी घायलों को तत्काल सौ शैया अस्पताल ले जाया गया। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। कोतवाल विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
सुबह 11 बजे छिबरामऊ से सवारियां लेकर एक ऑटो गुरसहायगंज की ओर जा रहा था। नेशनल हाईवे पर सलेमपुर स्थित चौहान ढाबे के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दी। इससे ऑटो सड़क पर पलट गया जिससे उसमें सवार यात्री घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी शीशराम (55), छिबरामऊ के मोहल्ला इंद्रानगर निवासी अनीता देवी (40), शिवराजपुर निवासी अजय (18) और हाथिन निवासी प्रतिभा (32) के रूप में हुई है। सभी घायलों को तत्काल सौ शैया अस्पताल ले जाया गया। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। कोतवाल विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।