{"_id":"69616051ca1ab1b65b0af73f","slug":"two-brothers-swindled-rs-6-lakh-from-them-in-the-name-of-a-job-in-the-high-court-kannauj-news-c-12-1-knp1034-1388137-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: हाईकोर्ट में नौकरी के नाम पर दो भाइयों ने हड़पे छह लाख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: हाईकोर्ट में नौकरी के नाम पर दो भाइयों ने हड़पे छह लाख
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर। हाईकोर्ट में संविदा पर नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक ने कन्नौज के मानीमऊ निवासी दो सगे भाइयों पर छह लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने दोनों के खिलाफ ग्वालटोली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ग्वालटोली निवासी सुमित गौतम ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2023 में सुल्तानपुर के हरहा निवासी अर्जुन कन्नौज के मानीमऊ निवासी उनके रिश्तेदार मोहित के साथ उनके घर आए। बाद में नजदीकी बढ़ गई। उन्होंने घर पर आकर पिता को बताया कि उनका भाई कृष्ण कुमार हाईकोर्ट में अधिवक्ता है। वहां नौकरी लगवाने की बात कही। सुमित के कम पढ़ा लिखा होने पर उसकी संविदा पर चालक के पद पर नौकरी लगवाने की बात कही। बाद में नौकरी पक्की कराने का दावा किया। अर्जुन ने पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर 11,900 रुपये लिए।
कृष्णकुमार से फोन पर बात करा दी। इसके बाद धीरे-धीरे कृष्णकुमार ने उनसे नौकरी लगवाने के नाम पर छह लाख रुपये ले लिए। उन्हें एक परिचय पत्र, टाइप की लिस्ट में उनका तीसरे नंबर पर नाम, एक चेक दी। जब उन्होंने इस बारे में हाईकोर्ट में जानकारी की तो परिचय पत्र तथा लिस्ट फर्जी निकली। इस संबंध में ग्वालटोली इंस्पेक्टर संतोष गौड़ ने बताया कि तहरीर पर दोनों पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
ग्वालटोली निवासी सुमित गौतम ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2023 में सुल्तानपुर के हरहा निवासी अर्जुन कन्नौज के मानीमऊ निवासी उनके रिश्तेदार मोहित के साथ उनके घर आए। बाद में नजदीकी बढ़ गई। उन्होंने घर पर आकर पिता को बताया कि उनका भाई कृष्ण कुमार हाईकोर्ट में अधिवक्ता है। वहां नौकरी लगवाने की बात कही। सुमित के कम पढ़ा लिखा होने पर उसकी संविदा पर चालक के पद पर नौकरी लगवाने की बात कही। बाद में नौकरी पक्की कराने का दावा किया। अर्जुन ने पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर 11,900 रुपये लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कृष्णकुमार से फोन पर बात करा दी। इसके बाद धीरे-धीरे कृष्णकुमार ने उनसे नौकरी लगवाने के नाम पर छह लाख रुपये ले लिए। उन्हें एक परिचय पत्र, टाइप की लिस्ट में उनका तीसरे नंबर पर नाम, एक चेक दी। जब उन्होंने इस बारे में हाईकोर्ट में जानकारी की तो परिचय पत्र तथा लिस्ट फर्जी निकली। इस संबंध में ग्वालटोली इंस्पेक्टर संतोष गौड़ ने बताया कि तहरीर पर दोनों पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।