{"_id":"6976675ef44298f4c600b0c4","slug":"car-collides-with-bike-couple-and-child-injured-kannauj-news-c-214-1-knj1005-143802-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: कार ने बाइक में मारी टक्कर, दंपती और मासूम घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: कार ने बाइक में मारी टक्कर, दंपती और मासूम घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
छिबरामऊ। प्रेमपुर चौकी क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर रविवार को बाइक से पत्नी व बेटी के साथ ससुराल जा रहे युवक को कार ने टक्कर मार दी। साथ ही एक अन्य बाइक को भी चपेट में ले लिया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से चारों को सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया जहां से दो को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
मैनपुरी जनपद के थाना कुरावली के ग्राम देवी नगर निवासी देश दीपक (36) ससुराल में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहा था। साथ में पत्नी सुषमा (34) व बेटी शिवांशी (4) भी थी। सुबह करीब 10 बजे प्रेमपुर चौकी क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस के सामने नेशनल हाईवे पर पीछे से वाहन ने देश दीपक की बाइक में टक्कर मार दी। तीनों बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गए। भागने के प्रयास में कार ने कुछ ही दूरी पर प्रेमपुर बाजार करने आए मिघौली निवासी टिंकी (35) की बाइक में भी टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार समेत भाग निकला।
चौकी पुलिस ने सभी घायलाें को एंबुलेंस से सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया जहां डाॅ. संतोष मिश्रा की देखरेख में घायलों का इलाज किया गया। हालत गंभीर होने पर देश दीपक व टिंकू को राजकीय मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया।
Trending Videos
मैनपुरी जनपद के थाना कुरावली के ग्राम देवी नगर निवासी देश दीपक (36) ससुराल में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहा था। साथ में पत्नी सुषमा (34) व बेटी शिवांशी (4) भी थी। सुबह करीब 10 बजे प्रेमपुर चौकी क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस के सामने नेशनल हाईवे पर पीछे से वाहन ने देश दीपक की बाइक में टक्कर मार दी। तीनों बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गए। भागने के प्रयास में कार ने कुछ ही दूरी पर प्रेमपुर बाजार करने आए मिघौली निवासी टिंकी (35) की बाइक में भी टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार समेत भाग निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौकी पुलिस ने सभी घायलाें को एंबुलेंस से सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया जहां डाॅ. संतोष मिश्रा की देखरेख में घायलों का इलाज किया गया। हालत गंभीर होने पर देश दीपक व टिंकू को राजकीय मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया।
