{"_id":"6924c0d19b774c5c06051c20","slug":"in-laws-beat-up-married-woman-and-threw-her-out-of-the-house-kannauj-news-c-214-1-knj1007-140672-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: ससुरालीजनाें ने विवाहिता को पीट कर घर से निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: ससुरालीजनाें ने विवाहिता को पीट कर घर से निकाला
विज्ञापन
विज्ञापन
छिबरामऊ। दहेज में कार व व्यापार के लिए रुपये न मिलने से नाराज ससुरालीजनों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया। आरोप है कि बिना दहेज वापस लौटने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। विवाहिता ने पुलिस को तहरीर दी है।
ग्राम अतरौली निवासी नेहा कुमारी ने बताया कि उसकी शादी 29 मई 2023 को आयु प्रताप सिंह उर्फ रमन के साथ हुई थी। शादी के बाद से पति समेत अन्य ससुरालीजन मायके से कार व व्यापार के लिए रुपये दिलाने की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे। भाई ने कई बार समझाया और रिश्तेदारों के माध्यम से पंचायत भी कराई।
22 अक्तूबर को मायके से मिले जेवर व दहेज का सामान छीनकर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। धमकी दी कि कार व रुपयों के बिना लौटी तो जान से मार देंगे। तब से वह मायके नवीगंज दौंदापुर में रह रही है। रविवार को भाई और रिश्तेदारों के साथ ससुराल पहुंची तो पति समेत अन्य लोग घर में ताला लगाकर चले गए। कोतवाल विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
Trending Videos
ग्राम अतरौली निवासी नेहा कुमारी ने बताया कि उसकी शादी 29 मई 2023 को आयु प्रताप सिंह उर्फ रमन के साथ हुई थी। शादी के बाद से पति समेत अन्य ससुरालीजन मायके से कार व व्यापार के लिए रुपये दिलाने की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे। भाई ने कई बार समझाया और रिश्तेदारों के माध्यम से पंचायत भी कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
22 अक्तूबर को मायके से मिले जेवर व दहेज का सामान छीनकर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। धमकी दी कि कार व रुपयों के बिना लौटी तो जान से मार देंगे। तब से वह मायके नवीगंज दौंदापुर में रह रही है। रविवार को भाई और रिश्तेदारों के साथ ससुराल पहुंची तो पति समेत अन्य लोग घर में ताला लगाकर चले गए। कोतवाल विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।